पेगासस मुद्दे पर एडिटर्स गिल्‍ड ऑफ इंडिया भी पहुंचा SC, SIT जांच की मांग

पेगासस मुद्दे पर एडिटर्स गिल्‍ड ऑफ इंडिया भी पहुंचा SC, SIT जांच की मांग

पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल की गई है. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने भी इस मामले में याचिका दाखिल करते हुए मामले की SIT से जांच कराने की मांग की है. याचिका में केंद्र सरकार को निगरानी के लिए स्पाइवेयर तैनात करने के लिए विदेशी कंपनियों के साथ किए गए अनुबंधों का विवरण देने के लिए कहा गया है. साथ ही वह ब्‍यौरा भी मांगा गया है जिन लोगों के खिलाफ ऐसे स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया गया.

यह भी पढ़ें :   केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लोकतंत्र के वास्तविक सार का प्रतिनिधित्व करते हैं

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की याचिका में इलेक्ट्रॉनिक निगरानी, हैकिंग और स्पाइवेयर के उपयोग, और निगरानी के लिए मौजूदा कानूनी व्यवस्था की वैधता को भी चुनौती दी गई है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में पेगासस मामले को लेकर कई याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं, शीर्ष अदालत को गुरुवार को इन याचिकाओं पर सुनवाई करनी है.