भुवनेश्वर ने पेश की नजीर, 100% वैक्सीनेशन वाला बना पहला शहर

भुवनेश्वर ने पेश की नजीर, 100% वैक्सीनेशन वाला बना पहला शहर

भारतवर्ष में कोरोना के खिलाफ सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत 16 जनवरी 2021 से किया गया. इस बीच पूर्वी भारत का ओडिशा राज्य भी कोरोना टीकाकरण महाअभियान में शामिल हुआ. कोरोना महामारी की चुनौतियों का सामना करते हुए कोविड टीकाकरण में ओडिशा की राजधानी व मंदिरों का शहर भुवनेश्वर, देश का पहला शहर बन चुका है. जहां 100% लोगों को कोरोना का टीका दिया गया है.

यह भी पढ़ें :   पर्यटन मंत्रालय 7 से 9 नवंबर तक लंदन में वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट 2022 में हिस्सा लेगा

इतना ही नहीं बल्कि तकरीबन एक लाख प्रवासी लोगों ने शहर में कोविड टीकाकरण के दौरान प्रथम डोज लगाया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को देश भर में महामारी व चक्रवाती तूफान से नाजुक स्थितियों में मुकाबला करने के मामले में गुरु माना जाता है. चक्रवाती तूफान हो या कोरोना महामारी की चुनौती, लगातार नवीन पटनायक ने योजनाबद्ध तरीके से परिस्थितियों का सामना किया है.