घटिया सामग्री उपयोग में लेने पर मजिस्ट्रेट ने रुकवाया काम – बामनवास

घटिया सामग्री उपयोग में लेने पर मजिस्ट्रेट ने रुकवाया काम
बामनवास 19 अगस्त। मुंसिफ मजिस्ट्रेट न्यायालय परिसर में भवन की छत पर टाइल्स लगाने के कार्य में घटिया सामग्री उपयोग में लेने पर मजिस्ट्रेट ने कार्य का रूकवा दिया।
जानकारी के अनुसार न्यायालय परिसर भवन की छत पर टाईल लगाने का कार्य बीते दो दिनों से चल रहा है। बताया गया है कि न्यायालय भवन की छत से पानी का रिसाव होने के बाद छत पर टाइलें लगाने का कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से संवेदक के जरिए शुरू किया गया। गुरुवार को मुंसिफ मजिस्ट्रेट मनमोहन चंदेल द्वारा छत पर पहुंचकर टाइल लगाने का कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण के दौरान उनको पुरानी इस्तेमाल टाइलें हल्की क्वालिटी की मिली। जिस पर उन्होंने संबंधित संवेदक को फटकार लगाते हुए तुरंत निर्माण कार्य रुकवा दिया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी सही कार्य के लिए निर्देश दिये।