उपराष्ट्रपति ने ओणम के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी

उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने ओणम के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। उपराष्ट्रपति ने कहा-

“मैं ओणम के पावन अवसर पर अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

ओणम, हमारे देश के विभिन्न भागों में फसल-कटाई के मौसम की शुरूआत का प्रतीक है और यह प्रकृति की प्राणशक्ति तथा प्रचुरता के मनाने का अवसर है। केरल के प्राचीन त्यौहार के रूप में ओणम, पौराणिक राजा महाबली की स्मृति के सम्मान में मनाया जाता है। फूलों का यह रंगारंग त्यौहार परिवार और मित्रों के लिए एक साथ मिलकर परम्परागत खेलों, संगीत और नृत्य का आनंद उठाने और शानदार प्रीतिभोज ‘ओनासद्या’ का लुत्फ उठाने का अवसर है।

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर ने पूसा धान प्रक्षेत्र का भ्रमण किया

मैं अपने नागरिकों से कोविड स्वास्थ्य और स्वच्छता नयाचारों की अनुपालना करते हुए त्यौहार मनाने का आग्रह करता हूं। मैं कामना करता हूं कि यह त्यौहार हमारे देश में शांति, समृद्धि और खुशी लेकर आए।”

 

एमजी /एएम /केजे