प्रतिनिधि मण्डल ने शिक्षा राज्यमंत्री से मिलकर आभार प्रकट किया “

प्रतिनिधि मण्डल ने शिक्षा राज्यमंत्री से मिलकर आभार प्रकट किया ”

शिक्षक नेता जिनेन्द्र जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने माननीय शिक्षा राज्यमंत्री श्रीयुत गोविन्द सिंह जी डोटासरा साहब से मिलकर रीट में विभिन्न श्रेणियों में न्यूनतम उत्तीर्णाक में छूट देने तथा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती मे एक हजार नए पद स्वीकृत करने के लिये आभार प्रकट किया l

इस अवसर पर शिक्षक नेता जिनेन्द्र जैन ने बताया की मुख्यमंत्री तथा शिक्षा राज्यमंत्री ने मिलकर अनुसूचित जनजाति (ST) को TSP क्षेत्र में 36 प्रतिशत तथा NON TSP में 55 प्रतिशत और अनुसूचित जाति (S C),अन्य पिछडा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोरी वर्ग को 55 प्रतिशत एवं समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं तथा भूतपूर्व सैनिक को 50 प्रतिशत एवं दिव्यांग (नि:शक्तजन )श्रेणी में नियमानुसार आने वाले समस्त व्यक्ति को 40 प्रतिशत तथा सहरिया जनजाति के व्यक्ति को 36 प्रतिशत (सहरिया क्षेत्र )न्यूनतम उत्तीर्णाक प्रतिशत करने का निर्णय कर लाखो भावी शिक्षको को राहत प्रदान की हैं l इतना ही नहीं आगामी रीट परीक्षा के पात्रता प्रमाण पत्र की वैधता जारी होने की दिनांक से 3वर्ष की अवधि तक निर्धारित की है और अपने दो साल के कार्यकाल पूरा होने के मौंके पर यशस्वी मुख्यमंत्री महोदय द्दारा परीक्षा की तिथि निर्धारित कर भावी शिक्षको का मन जीत लिया हैं l

यह भी पढ़ें :   एसडीपीआई का डेलिगेशन पहुंचा पीड़ित रईस से मुलाकात करने - गंगापुर सिटी 

पुनीत मंगल ने बताया की माननीय मुख्यमंत्री श्रीयुत अशोक जी गहलोत साहब तथा शिक्षा राज्यमंत्री श्रीयुत गोविन्द सिंह जी डेटासरा ने प्रदेश के 282 सरकारी विधालय को राजकीय उच्च प्राथमिक से माध्यमिक विद्यालय मे क्रमोन्नत किया गया हैं l शिक्षा राज्यमंत्री द्दारा प्रथम लेवल के 407 पद और द्दितिय लेवल के 564 पद स्वीकृत किये हैं l यानी लगभग 1000 नए पद स्वीकृत किये हैं l इसके लिये सम्पूर्ण शिक्षक समुदाय आपको तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित करता है l

यह भी पढ़ें :   पंजाब की कांग्रेस सरकार का विरोध प्रदर्शन किया - गंगापुर सिटी

इस अवसर पर लेखक जय कुमार जैन, रामदयाल वैष्णव, अजीत कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित थे l