पीटीईटी केन्द्राधीक्षको कों दिये दिशा निर्देश

पीटीईटी केन्द्राधीक्षको कों दिये दिशा निर्देश
सवाई माधोपुर 6 सितम्बर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 8 सितम्बर को प्रातः 11 से 2 बजे तक होगा।जिला समन्वयक डाॅ. हरिचरण मीना ने पीटीईटी परीक्षा की तैयारी एवं व्यवस्था को लेकर सवाई माधोपुर मुख्यालय पर स्थित 27 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों पीटीईटी परीक्षा से सम्बन्धित सभी प्रकार आवश्यक दिशा निर्देशों की जानकारी दी। उन्होने वीक्षकों को सभी दिशा निर्देशों की जानकारी देने तथा सभी परीक्षा केन्द्रों पर कोविड गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिये।
उन्होने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर पीटीईटी की अधिकृत बेवसाइट से डाउनलोड किया हुआ अपना प्रवेश पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र (वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, शैक्षणिक संस्था से जारी परिचय पत्र) काला या नीला बाल पेन लेकर ही परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होंगे। परीक्षा केन्द्र पर पुस्तकें, कागज, मोबाइल या अन्य इलेक्ट्राॅनिक उपकरण (केलकुलेटर, ब्लूटूथ, स्पाई कैमरा व घड़ी इत्यादि) या अन्य किसी भी प्रकार की सहायक सामग्री परीक्षा केन्द्र पर ले जाना कानूनी अपराध है। सभी केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा समाप्ति के पश्चात परीक्षा से संबंधित पैकेट्स तैयार करने एवं सम्पूर्ण परीक्षा सामग्री संग्रहण केन्द्र शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय के उŸारी परिसर पर जमा कराने के दिशानिर्देश प्रदान किये। परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक राजपत्रित अधिकारी को केन्द्र पर्यवेक्षक लगाया गया है।