राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध – उच्च शिक्षा राज्य मंत्री

राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध – उच्च शिक्षा राज्य मंत्री

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं चूरू जिला प्रभारी मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने गुरुवार रात्रि को चूरू जिले के सालासर पुलिस थाने में 5.68 लाख रुपए की लागत से बने स्वागत कक्ष एवं भीमसर में सड़क का लोकार्पण किया।

इस मौके पर उन्होंने सालासर एवं भीमसर में लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है और इस दिशा में व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के बावजूद मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार ने अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी का मैनेजमेंट राज्य में अद्भुत कौशल के साथ किया गया। कोरोना बीमारी से बचाव व उपचार के साथ-साथ लोगों की आजीविका के लिए भी समुचित प्रयास किए गए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है और इसी चहुंमुखी विकास की सोच के साथ राज्य में कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :   समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन की 1 नवम्बर से एवं मूंगफली की 18 नवम्बर से खरीद ऑनलाइन पंजीयन 20 अक्टूबर से होगा प्रारम्भ, 868 केन्द्रों पर होगी खरीद

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।