उप निरीक्षक पुलिस परीक्षा में नक़ल करने वाला गिरोह पकड़ा सात गिरफ़्तार

राजस्थान सरकार
पुलिस कमिष्नरेट,जयपुर

 पुलिस थाना रामनगरिया जयपुर पूर्व की उप निरीक्षक पुलिस परीक्षा नकल गिरोह के विरूद्ध बडी कार्यवाही।
 कार्यवाही मे ं एसओजी राजस्थान जयपुर, सीएसटी आयुक्तालय जयपुर व डीएसटी जयपुर पूव र् की महत्वपूर्ण भूमिका।

जयपुर 13 सितम्बर। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री प्रहलादसिंह  कृष्णियॉ ने बताया कि दिनांक 13,14,15 सितम्बर 2021 को आयोजित होने वाली राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा मे ध ांधली करने ह ेतु जयपुर शहर मे गिरा ेह सक्रिय है उक्त परीक्षा मे फर्जीवाडा करने हेतु प्रयासरत है इस संबंध मे सभी थानाधिकारी व वृत्ताधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही करन े के निर्देष दिए गए थे। इस पर श्री राज ़ऋषि वर्मा प्च्ै अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व, श्री नेमीचंद खारिया त्च्ै सहायक पुलिस आयुक्त सा ंगानेर जयपुर (पूर्व) के निर्देषन मे श्री पुरूषोत्तम महेरिया पु0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना रामनगरिया जयपुर पूर्व व उनकी टीम के द्वारा राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा मे धांधली व नकल कराने वाले गिरोह को पकड कर गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी। इस कार्यवाही में एस.आ े.जी. राजस्थान जयपुर, सीएसटी आयुक्तालय जयपुर व डीएसटी जयपुर पूर्व की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

घटना का विवरण :- आज दिना ंक 13.9.2021 का े श्री पुरुषोत्तम महेरिया पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामनगरिया जयपुर पूर्व ने वापसी पर थाने पर दर्ज करवाया कि मन पुलिस निरीक्षक मय 01 पिस्टल 6 कारतूस मय जाब्ता श्री परमानन्द कानि०
7622, श्री अशोक कानि० 9654, श्री राकेश कानि० 6515, श्री राजेश कानि० 7730, श्री महावीर सिंह कानि० 7168 मय लेपटॉप मय प्रिन्टर मय अनुस ंधान बॉक्स मय बोलेरो सरकारी मय चालक श्री मुकेश कुमार कानि० 5983 के बहवाले रपट संख्या 28 समय 11-59 पी0एम0 का रवानाशुदा मय गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान नफर 7 मय जब्तशुदा वाहन स्वीफट डिजायर नं0 आर जे 14 टी ई 3819 व जीप कम्पास न ं0 जीजे 31 डी 8374 मय जब्तशुदा मोबाईल के वापिस थाना आया हालात इस प्रकार से रहे कि थाना हाजा से रवाना होकर गश्त व निगरानी बदमाशान एसकेआईटी कॉलेज, ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी, जगतपुरा आदि स्थाना ें पर करता ह ुआ वीआईटी कॉलेज के सामने पहुंचा, जहा ं समय 01-05 पी0एम0 पर मुखबीर खास ने मन् थानाधिकारी को सूचना दी कि ‘’ वीआईटी कॉलेज के पास दो गाडियों में छायादार पेडों के नीचे रोड के किनारे कुछ लोग राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक की होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियों को रूपये लेकर पास करने की आपस में बातचीत कर रहे है’’ आदि सूचना पर मन् थानाधिकारी द्वारा जाब्ते को मुखबिर द्वारा दी हुई सूचना से अवगत कराया गया व आने जाने वाले राहगीरों से कार्यवाही में मौतबीर बनने को कहा गया तो किसी ने भी स्वतंत्र गवाह बनने की सहमति नहीं दी, जिस पर हमराही जाब्ते मे मौजूद कानि0 श्री परमानन्द नं0 7622 व श्री अशोक नम्बर 9654 को स्वतंत्र गवाह मामूर कर मन् थानाधिकारी मय हमराही जाब्ता मय सरकारी बोलेरो मय चालक के मुखबिर के बतायेनुसार वीआईटी के पास पहुंचा तो छायादार पेडों के नीचे रोड के किनारे मुखबीर द्वारा बतायी हुई  एक स्वीफट डिजायर व जीप कैम्पास गाडी खडी थी, जिसमें कुछ व्यक्ति बैठे थे, जो आपस में बातचीत कर रहे थे, जो बावर्दी पुलिस व पुलिस के वाहन को देखकर वहां से खिसकने का प्रयास करने लगे, जिन्हें हमराही जाब्ते की मदद से डिटेन किया जाकर नाम पता पूछा तो
स्वीफ्ट डिजायर गाडी के चालक ने अपना नाम पवन कुमार मीना पुत्र श्री पंखीलाल जाति मीना उम्र 26 साल निवासी- ग्राम- बिन्जारी थाना बाटौदा,तहसील- बामनवास जिला सवाईमाधोपुर होना बताया
उक्त गाडी के चालक की बगल में आगे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पता
राजेश कुमार मीना पुत्र श्री प्रहलाद मीना जाति मीना उम्र 31 साल निवासी- ग्राम व पोस्ट- बिन्जारी, थाना बाटौदा, तहसील- बामनवास जिला सवाईमाधोपुर होना बताया
उक्त गाडी में पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पता
हरिमोहन मीना पुत्र श्री नरसीलाल जाति मीना उम्र 28 साल निवासी- ग्राम- सुन्दरी, थाना बाटौदा, तहसील- बामनवास जिला सवाईमाधोपुर होना बताया
इसके बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पता बनकेश मीना पुत्र श्री कुंजीलाल जाति मीना उम्र 27 साल निवासी- ग्राम- चांदनहोली, थाना बाटौदा, तहसील- बामनवास जिला सवाईमाधोपुर होना बताया
इसके साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पता
आशाराम मीना पुत्र श्री कजोडमल जाति मीना उम्र 43 साल निवासी- ग्राम- बिन्जारी, थाना बाटौदा, तहसील-बामनवास जिला सवाईमाधोपुर होना बताया
उक्त गाडी के पास में ही खडी जीप कम्पास के चालक ने अपना नाम पता
सुरेश कुमार पुत्र श्री मोहनराम जाति जाट उम्र 29 साल निवासी- ग्राम- मण्डा बासनी, थाना डीडवाना जिला नागौर होना बताया
उसके बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पता
हनुमान पुत्र श्री मालाराम जाति जाट उम्र 35 साल निवासी- वात्स्लय हॉस्पीटल, पिंडवाडा जिला सिरोही होना बताया
मन् थानाधिकारी द्वारा उक्त शख्सान को इस तरह से यहां खडे होकर आपस में क्या बातचीत कर रहे थे के बारे में पूछताछ की तो किसी ने भी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जिस पर मन थानाधिकारी द्वारा उक्त शख्सों में से पवन कुमार मीना के मोबाईल को चैक किया तो व्हाटसऐप में ममता बुवा के नाम से मोबाईल नम्बर 7742965103 सेव है, जिसकी व्हाटसऐप चैटिंग में 11 सितम्बर 2021 पवन कुमार मीना पुत्र श्री पूरणमल मीना का प्रवेश पत्र है, साथ ही चैटिंग में उक्त शख्स पवन मीना से उक्त परीक्षा में पास करवाने के बदले रूपयों के लेन देन की बात हो रखी है उक्त मोबाईल में सेव मोबाईल
नम्बर 6375825659 से व्हाटस ऐप पर चैटिंग में टेस्टों में पहला स्थान दिलाने के लिये पैसों की बातचीत हो रखी है शख्स राजेश कुमार मीना के मोबाईल को चैक किया गया तो व्हाटसऐप के चैटिंग बॉक्स में मोबाईल नम्बर 7791918637 जो कि सुदर के नाम से सेव है, जिसमें हुई दिनांक 11 व 12 सितम्बर 2021 की चैटिंग में शख्स राजेश मीना के मोबाईल पर आजाद मीना के नाम के व्यक्ति का 15 सितम्बर 2021 का प्रवेश पत्र है, जिसमें 15 लाख रूपय े लेन देन की बात हो रखी है। दिना ंक 11 व 12 सितम्बर 2021 को हुई चैटिंग में कान्टेक्ट नम्बर 9785061730 जो पर्सनल नम्बर एफ के नाम से सेव है,
जिसमें बनवारी लाल पुत्र श्री डुंगाराम का उप निरीक्षक का दिनांक 13 सितम्बर 2021 का प्रवेश पत्र है। दिनांक 12 सितम्बर 2021 को हुई चैटिंग में कान्टेक्ट नम्बर 8955694305 जो कि डीडवाना मुर्गी के नाम से सेव है, से दस्तावेज व रूपयों के लेन-देन की चैटिंग है शख्स सुरेश के मोबाईल को चैक किया गया तो सितम्बर 9, 2021 से शख्स राजेश कुमार मीना के मोबाईल नम्बर 9828848480 से उप निरीक्षक परीक्षा में पास कराने के लिये रूपयो ं के ल ेन देन की बात हो रखी है उक्त मोबाईल नम्बर पर मह ेन्द्र भीचर, आ ेमप्रकाश जाट, मदनलाल मील के उप निरीक्षक परीक्षा के प्रवेश पत्र भेजे हुये है शख्स हनुमान के मोबाईल नम्बर 9549900058 से सुरेश के मोबाईल पर व्हाटसऐप चैटिंग में कन्डीडेट के नम्बर भेजने की चैटिंग व कन्डीडेट जितेन्द्र सिंह के नम्बर 8107779925 एवं लोकेशन चीलगाडी रेस्टोरेंट दिनांक 12-09-2021 को भेजी हुई है एवं आपस में वायस कॉल हो रखी है शख्स हनुमान पुत्र श्री मालाराम के मा ेबाईल को चैक किया गया तो उसके मोबाईल नम्बर 9549900058 की चैटिंग में सुरेश डूडी जिसका कान्टेक्ट नम्बर 7877357710 से प्रवेश पत्र जितेन्द्र का भेजा हुआ, जिसमें परीक्षा दिनांक 13 सितम्बर 2021 है एवं उक्त चेटिंग में दस्तावेज साथ लेकर आने की बातचीत हो रखी है उक्त हनुमान के व्हाटसऐप चैटिंग में कमलेश 2 मोबाईल नम्बर 9079095737 से चैटिंग में विरेन्द्र सिंह का प्रवेश पत्र हनुमान के नम्बर पर आया है, जिसकी परीक्षा दिनांक 13 सितम्बर 2021 है उक्त चारों मोबाईलों के अन्दर उप निरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता हेतु रूपयों के लेन देन की बातचीत हो रखी है तथा एक दूसरे से आपस में सम्पर्क स्थापित हो रखे है, जिस कारण उक्त पवन कुमार मीना, राजेश कुमार, सुरेश व हनुमान के मोबाईलों को नियमानुसार जरिये फर्द जब्त किया जाकर कब्जा पुलिस लिया गया चूंकि शख्सान के कब्जे से मिले मोबाईलो से अभी अनुसंधान शेष है, जिस कारण मोबाईलों को अनुसंधान हेतु खुला रखा गया शख्सान हनुमान व सुरेश के पास मिली कार जीजे 31 डी 8374 जीप कम्पास की तलाशी मन् थानाधिकारी द्वारा ली गई तो उसके डेस्क बोर्ड में 1 लाख रूपये नगद मिले, जिनके बारे में शख्सान से पूछा गया तो शख्स हनुमान व सुरेश ने उप निरीक्षक परीक्षा में पास कराने के लिये राजेश कुमार मीना व उसके साथियों को देने के लिये लाना बताया जिस पर उक्त 01 लाख रूपयों को बतौर वजह सबूत जरिये फर्द जब्त किया जाकर एक सफेद कपडे की थैली में रखा जाकर सिलकर शील मा ेहर कर मार्का ए अंकित किया गया मौके पर उक्त शख्सान के द्वारा आपस में षडयंत्र कर पुलिस उप निरीक्षक परीक्षा में रूपये लेकर पास कराने हेतु धोखाधडी की जा रही थी, जिस कारण उक्त अभियुक्तगण 1 हनुमान 2 सुर ेश कुमार 3 हरिमोहन मीना 4 राजेश कुमार मीना 5 बनकेश मीना 6 आशाराम मीना 7 पवन कुमार मीना का े धारा 420, 120 बी आईपीसी के प्रावधानों के तहत गिरफतार किया गया मुल्जिमाना ें के कब्जे से मिली स्वीफट डिजायर  कार व जीप कम्पास को बतौर वजह सबूत जब्त किया जाकर कब्जा पुलिस लिया गया तत्पश्चात मन थानाधिकारी मय हमराही जाब्ता मय गिरफतारशुदा मुल्जिमान नफर 7 मय जब्तशुदा वाहन मय जब्तशुदा मोबाईल मय सरकारी बोलरो मय चालक के रवाना होकर हाजिर थाना आया। जब्तशुदा आर्टिकल्स का े नियमानुसार जमा मालखाना करवाया गया  जब्तशुदा वाहना ें का े थाने पर खड े करवाये गये। मुल्जिमानों को बाद जामा तलाशी बन्द हवालात करवाया जाकर मौजूदा संतरी को सुपुर्द किये गये। वापसी पर प्रकरण संख्या 326/2021 धारा 420, 120 बी आईपीसी में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 215.26 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

तरीका वारदातः- मुल्जिम पवन कुमार व राजेष कुमार वगैराह द्वारा एक गिरोह बनाकर पुलिस उपनिरीक्षक लिखित परीक्षा मे पास करवाने व मैरिट मे आने के लिए रूपयो का अवैध रूप से लेनदेन कर धौखाधडी करना। संक्षिप्त विवरणः- मुल्जिमान से गहन अनुसंधान किया जा रहा है जब्तषुदा मोबाईलो का विष्लेषण किया जा रहा है और अभी तक की पूछताछ पर मुख्य सरगना विषाल मीना का होना बताया है जिसकी तलाष जारी है। तफ्तीस पर अन्य और खुलासा होने संभावना है।

यह भी पढ़ें :   भारतीय वैज्ञानिकों ने कैंसर पैदा करने वाला एपस्टीन-बार वायरस की खोज की

गिरफ्तारषुदा मुल्जिमानो का नाम पता :-
01. हनुमान पुत्र श्री मालाराम चौधरी उम्र 35 साल निवासी वात्सल्य हॉस्पीटल पिंडवाडा
पुलिस थाना पिंडवाडा जिला सिरोही।
02. सुरेष कुमार पुत्र श्री मोहनराम जाति जाट उम्र 29 साल निवासी मण्डा बासनी थाना
डीडवाना तहसील डीडवाना नागौर।
03. हरिमा ेहन मीना पुत्र श्री नरसीलाल मीना जाति मीना उम्र 28 साल निवासी ग्राम
सुन्दरी तहसील बामनवास पुलिस थाना बाटा ेदा जिला सवाईमाधोपुर।
04. राजेष कुमार मीना पुत्र प्रहलाद मीना उम्र 31 साल ग्राम-पोस्ट बिन्जारी तहसील
बामनवास पुलिस थाना बाटोदा सवाईमाधोपुर।
05. बनकेष मीना पुत्र श्री कुंजीलाल उम्र 27 साल निवासी ग्राम चांदनहा ेली पुलिस थाना
बाटोदा तहसील बामनवास जिला सवाईमाधोपुर।
06. आषाराम मीना पुत्र श्री कजोडमल उम्र 43 साल निवासी ग्राम-पोस्ट बिन्जारी पुलिस
थाना बाटोदा तहसील बामनवास जिला सवाईमाधा ेपुर।
07. पवन कुमार मीना पुत्र श्री पंखीलाल मीना उम्र 26 साल निवासी ग्राम-पोस्ट बिन्जारी
पुलिस थाना बाटोदा तहसील बामनवास जिला सवाईमाधोपुर।
बरामदगी :-
1. सात मोबाईल जब्त
2. दो चौपहिया वाहन जब्त
3. एक लाख रूपये नगद जब्त