राष्ट्रपति कोविंद ने द रिज, शिमला का औचक दौरा किया

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज (18 सितंबर, 2021) को द रिज, शिमला की औचक यात्रा की और नागरिकों व पर्यटकों के साथ बातचीत की। राष्ट्रपति कोविंद एक छोटे काफिले में बहुत कम सुरक्षा के साथ द रिज, शिमला पहुंचे। उन्होंने पॉपकॉर्न खरीदा और वहां मौजूद लोगों व पर्यटकों के साथ संक्षिप्त बातचीत की। एक आम आदमी के रूप में अपनी जड़ों को याद करते हुए राष्ट्रपति कोविंद एक नाश्ते की दुकान पर भी गए और स्थानीय लोगों से बातचीत की। यह पूरी तरह से आकस्मिक दौरा था, जिसे राष्ट्रपति ने जाखू मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद तय किया था।

यह भी पढ़ें :   हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में विभिन्न विकास कार्यों के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री के भाषण का मूल पाठ

यह लोगों को आश्चर्यजनक लगा कि राष्ट्रपति बेहद कम सुरक्षा प्रतिबंधों के साथ उनसे थोड़ी देर के लिए मिलने आए। राष्ट्रपति हिमाचल प्रदेश के गठन के स्वर्ण जयंती के अवसर पर प्रदेश की यात्रा पर हैं।

*****

एमजी/एएम/आरकेएस