नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य का सम्मान समारोह

नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य का सम्मान समारोह…..

उपतहसील तलावड़ा के समीपवर्ती गांव हबीपुर में उदेरा बाबा के वार्षिक उत्सव के शुभ अवसर पर पंचायतीराज चुनाव में विजयी जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर रहें, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान मंजू गुर्जर ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य पुखराज सलेमपुर,मदनमोहन सैनी,ममता धर्मेंद्र गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य मौसमी गुर्जर,भगवान सहाय गुर्जर,सुरज्ञान डोई,सरपंच विजय सिंह गुर्जर,सरपंच जितेन्द्र खटाना,पार्षद भवानी सिंह गुर्जर,बद्री प्रधान सरपंच बुचोलाई,शहर मंडल महामंत्री मिथलेश व्यास मंचासीन रहें।मंच संचालन समाजसेवी रामकेश छंगा ने किया।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं अन्य सभी मंचासीन अतिथियों का पंच पटेलों के द्रारा माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें :   हम्मीर ब्रिज चौडाईकरण के लिये 41 करोड रूपये की डीपीआर भेजी

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि गांवो के विकास में आपकी महती भूमिका हैं।चुनाव जीतने के बाद सभी को साथ लेकर चलना आपका कर्तव्य है।गांव के विकास कार्यो में कोई भेदभाव नहीं बर्तना चाहिए।

पूर्व विधायक ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाए देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रधान मंजू गुर्जर ने कहा कि निष्पक्ष रूप से पंचायत में विकास कार्य करवाये जाएगें। जहा जहा जिस चीज की कमी होंगी उसे पूर्ण करवाने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने कहा कि ग्रामीण बेहिचक उन्हें अपनी समस्याएं बताएं,समस्याओ को अपने स्तर पर अथवा उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। सबको साथ लेकर चलना ही मेरी प्राथमिकता रहेंगी।पंचायत समिति के अंदर सभी लोगो की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगा।उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान बिजली,पानी,सड़क और चिकित्सा जैसी मूलभूत समस्याओ को दूर करने का पूरा पूरा प्रयास किया जाएगा।इसके साथ ही विकास के नये आयाम स्थापित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :   ग्रामीण ओलंपिक के लिए ग्रामीण प्रतिभाओं के नामांकन में सक्रिय भूमिका निभाएं नेहरू युवा केन्द्र एवं शिक्षा विभाग: कलेक्टर

भाजपा जनता पार्टी के युवा नेता मनोज कुमार गुर्जर कुनकटा ने बताया कि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, प्रधान मंजू गुर्जर,जिला परिषद सदस्य पुखराज सलेमपुर,मदनमोहन सैनी,ममता धर्मेंद्र गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य मौसमी गुर्जर,भगवान सहाय गुर्जर,सुरज्ञान डोई,सरपंच विजय सिंह गुर्जर,सरपंच जितेन्द्र खटाना,पार्षद भवानी सिंह गुर्जर,मुकेश सिराधना,उदय सिंह गुर्जर,नवल दनगस,रामेश्वर हबीबपुर, रामकेश छंगा, मनीष सिराधना,रघुनाथ फौजी,रामबिलास फौजी समस्त ग्रामीण लोग उपस्थित थे।