संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार राज्य मंत्री महामहिम डॉ. थानी बिन अहमद अल जायौदी ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से मुलाकात की

संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार राज्य मंत्री महामहिम डॉ. थानी बिन अहमद अल जायौदी ने आज केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने भारत-यूएई के बीच मजबूत आर्थिक और वाणिज्यिक सम्बन्ध तथा व्यापक रणनीतिक साझेदारी, जो बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को गति दे रही है, पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें :   सूक्ष्म और लघु उद्यम क्लस्टर विकास कार्यक्रम (एमएसई-सीडीपी) के नए दिशा-निर्देशों को मंजूरी

महामहिम डॉ. थानी बिन अहमद अल जायौदी और एक उच्च स्तरीय यूएई प्रतिनिधिमंडल, मौजूदा व्यापार तथा निवेश संबंधों में विस्तार सहित द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को और अधिक मज़बूत करने के उद्देश्य से बातचीत के लिए नई दिल्ली में हैं। व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के पहले दौर की वार्ता चल रही है।

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : बकाया बिजली बिलों की वसूली के लिए गहलोत सरकार गंभीर

कोविड-19 महामारी के दौरान भी नियमित रूप से दोनों देशों के उच्च स्तरीय प्रतिनिधियों की द्विपक्षीय यात्राएं, दोनों देशों के बीच घनिष्ठ मित्रता को दर्शातीं हैं।

 

एमजी / एएम / जेके /वाईबी