खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए सोपा ज्ञापन – नादौती

खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए सोपा ज्ञापन
नादौती . खाद की कालाबाजारी रोकने को लेकर किसानो ने लिए उपखंड अधिकारी के सौंपा ज्ञापन|
नादौती उपखंड मुख्यालय सहित छेत्र में खाद की चल कालाबाजारी को लेकर किसानो में फुटा गुस्सा | किसानो ने उपखंड अधिकारी के प्रशासन गाँव के साथ शिविर में होने के कारण रीडर को सोपा ज्ञापन | किसानो ने ज्ञापन में बताया कि नादौती सहित गुढाचंद्रजी,शहर,कैमला आदि में किसानों को खाद नहीं उपलब्ध हो रहा है जिसके कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| किसान नेता श्याम लाल गुडली ने बताया की व्यापारियों के द्वारा खाद की निर्धारित दरों से कई गुना दाम बढ़ाकर खाद की कालाबाजारी की जा रही है |जिसके कारण किसानो को ब्यापारी की मनचाही दर देकर खाद खरीदना पड रहा है | किसानो ने उपखंड अधिकारी धीरज कुमार सिंह से दो दिन में कालाबाजारी को रोककर किसानो को उचित दर से खाद दिलबाने की मांग की | ज्ञापन देने वालों में लवकुश ढहरिया , कमलेश नीमरोठ,श्यामलाल गुडली.नाहरसिंह मीणा, शिवराम पटेल, मोहर सिंह मीणा, रामअवतार मीणा सहित दर्जनों से अधिक किसान रहे मौजूद |