आरजीएचएस रजिस्ट्रेशन राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन

Description

आरजीएचएस रजिस्ट्रेशन राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजनजयपुर, 18 अक्टूबर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के जयपुर ग्रामीण कार्यालय राज्य कार्मिकों एवं पेंशनर्स के लिए राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु आहरण एवं वितरण अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन  किया गया। बनीपार्क मुख्यालय स्थित सभागार भवन में आयोजिक कार्यशाला में 250 आहरण वितरण अधिकारियों ने भाग लिया।           कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए विभाग के निदेशक श्री पदमा राम ने बताया कि मुख्यमंत्री के बजट भाषण के बिन्दु संख्या 244 की अनुपालना में केन्द्र सरकार स्वास्थ्य योजना की तर्ज पर राजस्थान में भी 1 जुलाई 2021 से राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना लागू की गयी है जिसके तहत विधायक, पूर्व विधायक, राज्य के सरकारी, अर्द्सरकारी- निकाय, बोर्ड-निगम आदि के कर्मचारी/अधिकारी तथा पेंशनर्स को कैशलेश एवं बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जायेगी।             विभाग के अतिरिक्त निदेशक (सतर्कता) श्री किशनाराम ईशरवाल ने बताया कि  योजना में सभी लाभान्वित वर्ग को आरजीएचएस वेब पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 अक्टूबर तक करवाना अनिवार्य है। इसके लिए विभाग के समस्त जिला कार्यालयों में रजिस्ट्रेशन हेल्प डेस्क स्थापित की गयी है।                इस अवसर पर जयपुर संभाग प्रथम के अतिरिक्त निदेशक श्री सुरेश कुमार पूनियां ने बताया कि योजना में प्रत्येक लाभार्थी अपना रजिस्ट्रेशन सुगमतापूर्वक करवा सके इसके लिए जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर,एवं सचिवालय के तीनों कार्यालयो में हेल्प डेस्क कार्यरत है।जयपुर ग्रामीण कार्यालय की संयुक्त निदेशक श्रीमती मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के रजिस्ट्रेशन हेतु हेल्प डेस्क कार्यरत है तथा निर्धारित समय सीमा में सभी का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल फोन पर मैसेज, दूरभाष द्वारा वार्ता तथा आहरण एवं वितरण अधिकारियों को ई-मेल भी किया गया है।….