बामनबास-पिस्टल की नोक पर लूट की 2 वारदातों का किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार।

सवाई माधोपुर-बामनबास-पिस्टल की नोक पर लूट की 2 वारदातों का किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार।
सवाई माधोपुर- बामनबास पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के निर्देशन में ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार व पुलिस उपाधीक्षक तेज पाठक की मॉनिटरिंग में ,थानाधिकारी ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर लूट की 2 वारदातों का खुलासा कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।पुलिस के अनुसार लूट की पहली वारदात 10 अक्टूबर को रात पीड़ित मोहन सिंह मीणा,निवासी बामनबास व उनकी पत्नी के साथ उस वक़्त हुई ,जव वो गंगापुर सिटी से अपने गांव टेम्पो से आ रहे थे।चारों आरोपियों ने कोयला रोड पर टेम्पो को रुकवाकर पिस्टल की नोक पर पीड़ित से नगदी व उसकी पत्नी से आभूषण व मंगलसूत्र छीन लिए।
वही दूसरी वारदात 25 अक्टूबर की है जब पीड़ित आशु गर्ग,निवासी बामनबास अपने गांव आ रहा था तब कोयला रोड पर ही इन चारों आरोपियों ने पिस्टल की नोक पर उससे 55 हज़ार की नगदी लूट ली तथा विरोध करने पर सर पर पिस्टल मारी गई।
इन दोनों मामलों में पुलिस को इनकी तलाश थी।
पुलिस ने गहन अनुसंधान व तकनीक की मदद से आस-पास के अपराधियों की सूचनाएं एकत्रित कर इन चार आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
चारों आरोपी-1 नाहर सिंह ,जाती गुर्जर,निवासी सितोड़,30 साल
2-विकास गुर्जर,निवासी सीतोड़,24 साल
3-कुलदीप गुर्जर,निवासी मोतीपुरा,थाना सदर गंगापुर सिटी,30 साल
4-मोहन सिंह गुर्जर, निवासी मोतीपुरा,थाना सदर गंगापुर ,20 साल
इनमें से कुलदीप आदतन अपराधी है ओर विभिन्न मुकदमों में वांछित है
चारों ने लूट की वारदात करना स्वीकार कर लिया है।