पात्र गैर खातेदार को खातेदारी अधिकार देने के लिए तहसील स्तर पर कैम्प कल से

पात्र गैर खातेदार को खातेदारी अधिकार देने के लिए
तहसील स्तर पर कैम्प कल से
सवाई माधोपुर 11 जनवरी। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किषन ने जिले के तहसीलदारों को पात्र गैर खातेदारों को खातेदारी अधिकार देने के लिए 12 जनवरी से एक सप्ताह तक तहसील स्तर पर कैम्प लगाकर कार्रवाई के निर्देष दिए है।
कलेक्टर ने निर्देष दिए कि कमांड एरिया में गैर खातेदारी से खातेदारी के अधिकार देने के प्रकरणों में तत्कालीन आवंटन के समय की भूमि कीमत राषि एवं 18 प्रतिषत वार्षिक ब्याज राषि जमा करवाकर ऐसे प्रकरणों का निस्तारण किया जाए। गैर कमांड एरिया में भी तत्काल कार्रवाई कर पात्र गैर खातेदारों को खातेदारी अधिकार दें। उन्होंने सवाई माधोपुर, खंडार, बौंली, मलारना डूंगर एवं बामनवास के तहसीलदारांे को षिविर आयोजित कर प्रकरण निस्तारण के लिए निर्देषित किया है।