श्री भूपेन्द्र यादव और श्री जॉन केरी ने टेलीफोन पर बातचीत की

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव और जलवायु पर अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत श्री जॉन केरी ने 10 जनवरी, 2022 को भारतीय समयानुसार सायं सात बजे (19:00) टेलीफोन पर बातचीत की।

श्री यादव और श्री केरी ने कॉप 26 के दौरान घोषित भारत के महत्त्वाकांक्षी जलवायु कार्यवाही लक्ष्यों सहित विस्तृत मुद्दों पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने चार मान्य स्तंभों: जलवायु महत्त्वाकांक्षा, वित्त जुटाने के प्रयास, संयोजन और अनुकूलन तथा वानिकी के जरिये इंडिया-यूएस क्लाइमेट ऐक्शन एंड फाइनेन्स मोबिलाइजेशन डायलॉग (सीएएफएमडी – भारत-अमेरिका जलवायु कार्यवाही और वित्तीय एकजुटता संवाद) को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें :   मीना समाज के दो विधायक आमने सामने,

श्री यादव ने एल.आई.एफ.ई (लाइफस्टाइल फॉर एनवॉयरनेमेंट–जलवायु अनुकूल जीवनशैली) पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। उल्लेखनीय है कि ग्लासगो में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस अभियान का मंत्र दिया था।

दोनों नेताओं ने मेजर इकोनॉमीज फोरम (एमईएफ–प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का मंच) की आगामी बैठक के बारे में भी चर्चा की।

यह भी पढ़ें :   श्री प्रल्हाद जोशी ने सरकारी एवं निजी क्षेत्रों से कोकिंग कोयला का उत्पादन और उसकी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकीय उपायों पर ध्यान केन्द्रित करने का आग्रह किया

***

 

एमजी/एएम/एकेपी