प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर कर्नाटक के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज एस. बोम्मई की ओर से दी गई मकर संक्रांति की बधाई के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा:

“राष्ट्रीय प्रगति में अभूतपूर्व योगदान देने वाले कर्नाटक राज्य की अपनी बहनों और भाइयों को मकर संक्रांति की बधाई देता हूं।

यह भी पढ़ें :   उपराष्ट्रपति ने खेलों को युवाओं के लिए एक आकर्षक और व्यवहार्य करियर विकल्प बनाने का आह्वान किया

केंद्र और राज्य सरकार इस राज्य के लोगों के सशक्तिकरण के लिए मिलकर काम करती रहेंगी।”

Makar Sankranti wishes to my sisters and brothers of Karnataka, a state which makes unprecedented contributions to national progress. The Centre and State Government will keep working for the empowerment of the people of the state. https://t.co/0OquZrKy6W

यह भी पढ़ें :   राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने संभाला कार्यभार, प्रशासन गांवों के संग अभियान का सफलतापूर्वक संचालन पहली प्राथमिकता - राजस्व मंत्री

***

एमजी / एएम / आर/वाईबी