बच्चों से जबरन भीख मंगवाने वाला गैंग का भंडाफोड़ कर गैंग के मुख्य सरगना और उसके साथी गिरफ्तार

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में पुलिस ने बच्चों से जबरन भीख मंगवाने वाला गैंग का भंडाफोड़ कर गैंग के मुख्य सरगना और उसके साथी को गिरफ्तार किया हैं। गैंग के लोग दूसरे जिलों से बच्चों को बहला-फुसलाकर धौलपुर लाते थे हर रोज 200 रुपए नहीं देने पर बच्चों की पिटाई की जाती थी। मामला धौलपुर के निहागंज थाना क्षेत्र का है। बाल कल्याण समिति सदस्य बृजेश मुखरिया ने बताया कि रेलवे चाइल्ड लाइन ने शनिवार को एक बच्चे को भीख मांगते हुए पकड़ा था। बच्चे की काउंसलिंग की गई। बच्चे ने बताया कि वह एमपी के कैलारस का रहने वाला है। मुरैना जिले का राजा नाम का व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर धौलपुर लाया और भीख मंगवाने लगा। भीख मांगकर उसे हर दिन 200 रुपए देने होते हैं। 200 रुपए से कम देता तो उसकी पिटाई की जाती है। बच्चे की निशानदेही पर बाल कल्याण समिति, श्रम विभाग, रेल चाइल्ड हेल्प लाइन और पुलिस टीम ने हाईवे पुल के नीचे अवैध तरीके से बनी झोपड़ियों में छापा मारा। टीम शनिवार शाम ओंडेला रोड मोड के पास जरौली फाटक पर गई। मौके से गैंग का सरगना मुरैना का रहने वाला राजा पकड़ा गया। सरगना के साथ उसका साथी भी गिरफ्तार किया गया। बाल कल्याण समिति सदस्य बृजेश मुखरिया ने निहालगंज थाना पुलिस में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। छापामार कार्रवाई के दौरान राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह के अधीक्षक दीपेंद्र सिंह शेखावत, श्रम इंस्पेक्टर विमल प्रताप सिंह, चाइल्ड हेल्प लाइन की रीना त्यागी सहित निहालगंज थाने का जाब्ता मौजूद रहा।