कोरोना की चपेट में सरकारी स्कूल के गुरूजी, स्टाफ और बालकों में मचा हड़कंप।

दौसा : दौसा जिले में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंचने लगी है। इसकी चपेट में स्कूल स्टाफ भी आने लगा है। हालांकि शहरी क्षेत्रों में स्कूल बंद हैं, लेकिन गांवों में स्कूल खुलने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। ताजा मामला सिकराय उपखंड की गर्वर्मेंट सीनियर स्कूल मानुपर का है जहां एक साथ चार टीचर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जिससे स्टाफ एवं बालकों में हड़कंप मचा हुआ है। संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए फिलहाल तीन दिन के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है। सिकराय सीबीईओ मोहनलाल बैरवा ने बताया कि मानपुर के सीनियर सैकंडरी स्कूल में लैब असिस्टेंट के पॉजिटिव पाए जाने पर मेडिकल टीम ने स्टाफ एवं बालकों के सैंपल लिए थे। जिनकी रविवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दिनोंदिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल को 19 जनवरी तक तीन दिन के लिए बंद किया गया है। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि स्कूल के पांच कार्मिकों को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर 72 घंटे तक लिए बंद कर स्टाफ के संपर्क में आए अन्य कार्मिकों एवं बालकों की सैंपलिंग करवाई जाएगी।