बालिका को किया परिजनों के सुपुर्द

बालिका को किया परिजनों के सुपुर्द
सवाई माधोपुर 15 जनवरी। जयपुर से गायब हुई 13 वर्षीय बालिका को बाल कल्याण समिति के आदेश पर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
जयपुर मुंबई सुपरफास्ट में कॉलर द्वारा चाइल्डलाइन कंट्रोल पर एक लावारिस बालिका के ट्रेन में रोते हुऐ बैठे होने की सूचना दी थी। जिस पर चाइल्डलाइन टीम मेंबर लवली जैन एवं कपिल स्वर्णकार ने स्टेशन पहुंचकर बालिका को अपने संरक्षण में ले लिया और आरपीएफ में डीडी एंट्री करा कर चाइल्डलाइन कार्यालय पर लाये। परामर्श के दौरान बालिका ने बताया कि वह जयपुर सीतापुरा की रहने वाली है और तीन लड़के उसको किडनैप करके ट्रेन में छोड़ गए। उसके पापा जयपुर में रहकर कबाड़ी का काम करते हैं। बालिका द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके परिजनों को बालिका के सकुशल सवाई माधोपुर चाइल्डलाइन के संरक्षण में रखने की सूचना दी गई। बालिका के परिजनों के सवाई माधोपुर पहुंचने पर बाल कल्याण समिति के आदेश पर बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।