आगामी बजट में सरकार किसानों को दे सकती कर्जमाफी का तोहफा

आगामी बजट में सरकार किसानों को दे सकती कर्जमाफी का तोहफा

टेलीमेडिसिन और डिजिटल हेल्थ मिशन पर बजट में हो सकती है बड़ी घोषणा

कोरोना से आर्थिक रूप से निपटने के लिए एक अलग तरह का सेस सरकार जनता पर डाल सकती है. हेल्थ सेक्टर में इस बार के बजट में 80 हज़ार करोड़ के निवेश की संभावना है. जीएसटी के और सरलीकरण पर सरकार का जोर होगा. एमएसएमई सेक्टर को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन देने की योजना है ।

यह भी पढ़ें :   प्रस्तुत है '75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो' के दूसरे संस्करण के विजेता

आयकर छूट के लिए 2.5 लाख छूट की सीमा को बढ़ाया जा सकता है
. इसके अलावा स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हज़ार से बढ़ाकर 80 हज़ार करने की उम्मीद है. नई टैक्स व्यवस्था के तहत दान देने वालों को डिडक्शन का फायदा देने को लेकर घोषणा हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार देशहित और सामाजिक कार्यों के लिए दान को बढ़ावा देना चाहती है और यही वजह है कि केंद्र सरकार बजट में डोनेशन को लेकर यह कदम उठा सकती है।