अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पहला टीका खुद लगवाकर किया शुभारम्भ-गंगापुर सिटी

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पहला टीका खुद लगवाकर किया शुभारम्भ, एसडीएम व तहसीलदार ने भी करवाया टीकाकरण

126 में से 112 जनों ने लगाया टीका, 5 खराब हुई-गंगापुर सिटी
कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली ने उप जिला सामान्य चिकित्सालय में खुद के टीका लगवाकर किया। अतिरिक्त कलक्टर नवरत्न कोली ने कहा कि आमजन में कोरोना टीकाकरण को लेकर किसी तरह का भय एवं भ्रम नहीं रहे, इस लिए खुद उप जिला सामान्य चिकित्सालय में पहला टीका लगवाया है। उन्होंने ने कहा कि ये वैक्सीन इम्यूनियोसिटी, सैफ्टी और फिकेसी तीनों पैमानों पर खरी उतरती है। कलक्टर ने कहा कि गंगापुर उपखंड में मेडिकल से जुड़े लगभग सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना के टीके लग चुके हैं, अब गंगापुर के सभी राजस्व अधिकारी व नगर परिषद व फ्रंट लाइन वर्कर्स के कोरोना का टीके लगवाएं जा रहे है। आमजन में टीके को लेकर किसी प्रकार की भ्रांतियां व भ्रम नही हो। इस दौरान उपखण्ड़ अधिकारी अनिल चौधरी व तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन ने भी टीका लगवाया है। गौरतलब हैं कि गंगापुर सिटी उपखंड में विभिन्न बूथों में अब तक अब तक 18 सौ से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों सरकारी व निजी चिकित्सकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने टीका लगवाया है। जिनमें से एक भी स्वास्थ्यकर्मी को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित परेशानी नहीं हुई है। इस दौरान ब्लाक सीएमएचओं डॉ. बत्तीलाल मीना,पीएमओ डॉ. दिनेश चंद गुप्ता, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमनसहित चिकित्सकों मौजूद थे।
अब तक 1904 ने टीका लगाया 
गुरुवार को सामान्य चिकित्सालय व वजीरपुर के स्वास्थ्य केन्द्र में टीकाकरण हुआ। इसा दौरान गंगापुर के उप जिला सामान्य चिकित्सालय में 77 में से 65 जनों ले कोरोना का टीका लगाया गया। इसी प्रकार वजीरपुर मे 49 में से 47 जनों ने टीका लगाया गया। इस प्रकार कुल 112 जनों ने कोरोना का टीका लगवाया गया। अब तक 1904 जनों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है।विभिन्न बूथों में अब तक आठवे दिन में यानी अब तक 1904 स्वास्थ्यकर्मियों सरकारी व निजी चिकित्सकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने टीका लगवाया है।;ब्लाक सीएमएचओ एवं नोडल अधिकारी बत्ती लाल मीना ने बताया कि 17 जनवरी को पहले दिन 69, दूसरे दिन भी 69 और तीसरे दिन 44, चोथे दिन 31और पांचवे दिन 100 व छटे दिन 448 व सातवे दिन 139 व आठवे दिन 49 व नौवे दिन 112 जनों ने टीका लगवाया गया। जबकि अब तक 58 डोज बेंकार हो गई। डैमेज हो चुकी है।निर्देशों की पालना नहीं, चाहते तो डैमेज नहीं होती वैक्सीन :वैक्सीन की डोज डैमेज होने से बचाने के लिए हाल ही सरकार ने निर्देश जारी किए है कि अगर वैक्सीन लगवाने के लिए 10 के गुना में चिकित्साकर्मी नहीं आ रहे तो ऐसी परिस्थिति में दूसरे दिन की लिस्ट में से चिकित्सा कर्मियों को बुलाया जाए।और यह भी संभव न हो तो कोविन ऐप में तत्काल रजिस्ट्रेशन कर10 ग्रुप तैयार किया जा सकता है।