संसद में कांग्रेस ने माना- हमारे चुनावी घोषणा पत्र में 3 कृषि कानून भी

संसद में कांग्रेस ने माना- हमारे चुनावी घोषणा पत्र में 3 कृषि कानून भी

राज्यसभा में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने 3 कृषि कानूनों को लेकर आंदोलनरत किसानों के साथ वार्ता के लिए गठित मंत्री स्तरीय समिति में रेल व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को रखने और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को शामिल नहीं किए जाने को लेकर सवाल उठाया. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में चर्चा में हिस्सा लेते हुए दिग्विजय सिंह ने यह स्वीकार किया कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उसके प्रावधान तीनों कृषि कानूनों में हैं लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि कांग्रेस ने यह कभी नहीं कहा था कि बिना आम सहमति के इन कानूनों को लाया जाएगा.

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ‘अग्निपथ योजना’ की घोषणा के संदर्भ में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस योजना में 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों को CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है

दिग्विजय सिंह ने कहा, किसानों से चर्चा के लिए उन्होंने कृषि मंत्री को लगाया लेकिन पीयूष गोयल का किसानों से क्या लेना-देना है. रखना था तो राजनाथ सिंह को रखना चाहिए था. समझौते में राजनाथ सिंह का उपयोग क्यों नहीं किया गया? पीयूष गोयल किसानों का प्रतिनिधित्व करेंगे?