अवैध खनन ब्लास्ट से गिरा घर-जिला कलेक्टर से कार्यवाही की मांग

अरावली पर्वतमाला में अवैध खनन से ग्रामीण दहशत में ,डीएफओ एवं जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर की कार्यवाही की मांग
करौली टोडाभीम विधानसभा के बालघाट क्षेत्र के ग्राम पंचायत करीरी के महिला एवं गाजीपुर में अवैध खनन के ब्लास्टो की आवाज से परेशान ग्रामीणों ने डीएफओ करौली एवं जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर अवैध खनन को रुकवाने की मांग की है ग्रामीणों ने बताया कि अरावली पर्वतमाला की श्रंखला में बेरोकटोक अवैध खनन किया जा रहा है जिसके कारण आए दिन घरों की दीवारों में दरारे आना आम बात हो गई है इसलिए जनहित को ध्यान में रखते हुए अवैध खनन को अविलंब बंद करवाया जाए तथा खनन माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए गौरतलब है कि पिछले दिनों ग्राम पंचायत करीरी के गांव मेरेडा में अवैध खनन के ब्लास्ट से पाटौरपोस मकान गिर कर धराशाई होने का मामला सामने आया था स्थानीय निवासी सुरेंद्र शर्मा के घर ब्लास्ट के कंपन से उसकी पाटौर पॉश मकान की 10 पटिया टूट कर नीचे गिर गई जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया ग्रामीणों ने बताया कि अरावली पर्वतमाला में खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन का क्रम लगातार जारी है जिसके कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं यहां आपको बता दें कि एक दिन पहले ही गांव चक गाजीपुर में ब्लास्ट के कारण एक मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई थी जिसमें एक डेढ़ वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया था बावजूद इसके अवैध खनन पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई लगाम नहीं लगाई गई है जैसे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।