बाबा साहेब डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की 132वीं जयंती पर राष्ट्र ने उन्हें श्रद्धांजलि दी

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में आज देश ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की 132वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति ने आज सुबह संसद भवन परिसर में संसद भवन लॉन में बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने भी भारतीय संविधान के जनक डॉ. अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें :   उपभोक्ता कार्य विभाग ने “राइट टू रिपेयर” पर समग्र प्रारूप विकसित करने के लिये समिति का गठन किया

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार एवं अन्य केंद्रीय मंत्रियों, गणमान्य व्यक्तियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा किया गया था।

*****

एमजी/एएम/आर/एसके