प्रधानमंत्री ने मेडागास्कर के राष्ट्रपति का धन्यवाद किया और सीडीआरआई प्रयासों में जलवायु परिवर्तन के कारण द्वीपीय देशों के सामने आने वाली चुनौतियों को रेखांकित किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गठबंधन के माध्यम से जलवायु एवं आपदा अवरोधी पहल को बढ़ावा देने में भारत की अग्रणी भूमिका को स्वीकार करने के लिए मेडागास्कर के राष्ट्रपति महामहिम आंद्रे निरिना राजोलिना का धन्यवाद किया।

मेडागास्कर के राष्ट्रपति के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

यह भी पढ़ें :   वित्त मंत्री ने राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन का शुभारंभ किया

“धन्यवाद राष्ट्रपति @SE_Rajoelina। जलवायु परिवर्तन के कारण द्वीपीय देशों के सामने आने वाली चुनौतियां सीडीआरआई पहल के तहत अवरोधी अवसंरचना के निर्माण के हमारे प्रयासों का एक प्रमुख केंद्र बिंदु हैं।”

Thank you President @SE_Rajoelina. The challenges faced by Island States due to climate change are a key focus of our efforts under the CDRI initiative to create resilient infrastructure. https://t.co/iMmULZhf0o

यह भी पढ़ें :   Mumps Virus : मम्पस रोग के नियंत्रण हेतु गाइडलाइन जारी

*****

एमजी / एएम / आर/वाईबी