माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई ‘अग्निपथ योजना’ के लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने देश के युवाओं को गौरवपूर्ण भविष्य व सशस्त्र बलों से जुड़ राष्ट्रसेवा का अवसर देने के लिए ‘अग्निपथ योजना’ की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद दिया है।

ऋंखलाबद्ध ट्वीट्स के ज़रिए केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “मोदी जी ने युवाओं को गौरवपूर्ण भविष्य व सशस्त्र बलों से जुड़ राष्ट्रसेवा का अवसर देने के लिए ‘अग्निपथ योजना’ की घोषणा की है। इससे उनमें क्षमताओं व कौशल का निर्माण होगा, साथ ही देश का रक्षातंत्र और सशक्त होगा। इस निर्णय पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूँ।”

श्री अमित शाह ने कहा कि “’अग्निपथ योजना’ एक क्रांतिकारी पहल है। इसमें साढ़े 17 से 21 साल तक के युवा पारदर्शी प्रक्रिया से 4 साल तक सशस्त्र बलों से जुड़ देश की सेवा करेंगे। सेवा अवधि पूरी होने पर उन्हें 11.71 लाख रूपए कर मुक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा, जिससे वो आर्थिक रूप से भी सशक्त होंगे।”

यह भी पढ़ें :   गरीब कल्याण सम्मेलन, शिमला में प्रधानमंत्री के सम्बोधन का मूल पाठ

श्री शाह ने कहा कि “’अग्निपथ योजना’ युवाओं को अपना व देश का सुनहरा कल बनाने का एक अद्भुत अवसर है। भारत की युवाशक्ति को अनुशासित, स्किल्ड, फिट व आर्थिक रूप से सशक्त कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने वाला  श्री नरेन्द्र मोदी जी का यह दूरदर्शी निर्णय सच्चे अर्थों में आत्मनिर्भर भारत की नींव रखेगा।“

मोदी जी ने युवाओं को गौरवपूर्ण भविष्य व सशस्त्र बलों से जुड़ राष्ट्रसेवा का अवसर देने के लिए ‘अग्निपथ योजना’ की घोषणा की है।इससे उनमें क्षमताओं व कौशल का निर्माण होगा, साथ ही देश का रक्षातंत्र और सशक्त होगा।इस निर्णय पर @narendramodi जी का अभिनंदन करता हूँ। #BharatKeAgniveer pic.twitter.com/sJsoC76vuP

यह भी पढ़ें :   वाटर रिजर्वेशन पर पीएचईडी एवं डब्ल्यूआरडी की संयुक्त बैठक जेजेएम की कई परियोजनाओं में अतिरिक्त पानी के लिए बनी सहमत

‘अग्निपथ योजना’ एक क्रांतिकारी पहल है।इसमें साढ़े 17 से 21 साल तक के युवा पारदर्शी प्रक्रिया से 4 साल तक सशस्त्र बलों से जुड़ देश की सेवा करेंगे। सेवा अवधि पूरी होने पर उन्हें ₹11.71 लाख कर मुक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा, जिससे वो आर्थिक रूप से भी सशक्त होंगे।#BharatKeAgniveer pic.twitter.com/lOMoax3cTD

‘अग्निपथ योजना’ युवाओं को अपना व देश का सुनहरा कल बनाने का एक अद्भुत अवसर है।भारत की युवाशक्ति को अनुशासित,स्किल्ड, फिट व आर्थिक रूप से सशक्त कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने वाला @narendramodi जी का यह दूरदर्शी निर्णय सच्चे अर्थों में आत्मनिर्भर भारत की नींव रखेगा। #BharatKeAgniveer pic.twitter.com/vwK23dJs5a

***

एनडब्ल्यू / एवाई / आरआर