कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक – मई, 2022

कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार 1986-87 = 100) माह मई, 2022 में 11 एवं 12 अंक बढ़ कर क्रमशः 1119 (एक हजार एक सौ उन्नीस) तथा 1131(एक हजार एक सौ इकत्तीस) अंकों के स्तर पर रहे । सूचकांक के इस बदलाव में मुख्य योगदान खाद्य समूह का क्रमशः 7.44 और 7.65 अंक रहा । यह वृद्धि मुख्यतः चावल, गेहूँ-आटा, ज्वार, बाजरा, दूध, बकरे का मांस, ताज़ा /सूखी मछली, सूखी मिर्च, गरम मसाले, सब्जियाँ एवं फल, इत्यादि  की कीमतों के कारण  रही ।

विभिन्न राज्यों के सूचकांकों में वृद्धि भिन्न-भिन्न रही । कृषि श्रमिकों के लिए 20 राज्यों के सूचकांकों में 2 से 20 अंकों की वृद्धि रही । तमिलनाडु राज्य का सूचकांक 1294 अंकों के साथ सूचकांक तालिका में शिखर पर रहा जबकि हिमाचल प्रदेश राज्य का सूचकांक 883 अंकों के साथ सबसे नीचे रहा ।

यह भी पढ़ें :   ईपीएफओ पेरोल डेटा: ईपीएफओ ने जून, 2022 के महीने में 18.36 लाख शुद्ध सब्सक्राइबर जोड़े

ग्रामीण श्रमिकों के लिए 20 राज्यों के सूचकांकों में 1 से 19 अंकों की वृद्धि रही । तमिलनाडु राज्य का सूचकांक 1281 अंकों के साथ सूचकांक तालिका में शिखर पर रहा जबकि हिमाचल प्रदेश राज्य का सूचकांक 934 अंकों के साथ सबसे नीचे रहा ।  

राज्य स्तर पर, कृषि श्रमिकों एवं ग्रामीण श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांकों में केरल राज्य में अधिकतम वृद्धि क्रमशः 20 अंकों तथा 19 अंकों की मुख्यत: चावल, टैपिओका, ताज़ा/सूखी मछली, सूखी मिर्च, सब्जियाँ एवं फल, बस का किराया, इत्यादि की कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण रहीं ।

कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रा स्फीति की यथार्थ दर माह मई, 2022 में   6.67% और 7.00% रही जो कि अप्रैल, 2022 में   6.44% और 6.67% तथा गत वर्ष के इसी माह के दौरान क्रमशः 2.94% और 3.12% थी । इसी तरह, खाद्य मुद्रास्फीति की यथार्थ दर माह मई, 2022 में 5.44% और 5.51% रही जो कि अप्रैल, 2022 में 5.29% और 5.35% तथा गत वर्ष के इसी माह के दौरान क्रमशः 1.54% और 1.73% थी ।

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 214.95 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सामान्य एवं वर्ग वार)

वर्ग

कृषि श्रमिक

ग्रामीण श्रमिक

अप्रैल,  2022

मई,  2022

अप्रैल,  2022

मई,  2022

सामान्य सूचकांक

1108

1119

1119

1131

खाद्य

1035

1046

1043

1054

पान,सुपारी आदि

1917

1912

1926

1922

ईंधन एवं प्रकाश

1233

1251

1226

1243

कपड़े,बिस्तरे व जूते

1162

1174

1195

1209

विविध

1177

1185

1181

1189

माह   जून, 2022 के लिए कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 20 जुलाई 2022 को जारी किया जाएगा ।

 

*****

हिमानी / प्रोमिला