दौसा

लगातार जारी है कोरोना वैक्सीनेशन – लालसोट

लगातार जारी है कोरोना वैक्सीनेशन लालसोट 19 जुलाई। कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोनावायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु क्षेत्र में लगातार आमजन को कोविड टीकाकरण से लाभान्वित किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालसोट पर डॉ राजकुमार सैहरा कोविड वैक्सीनेशन प्रभारी की अगुवाई में श्रीमती शकुंतला शर्मा (एएनएम), मनीष कुमार शर्मा (कंप्यूटर ऑपरेटर) गणेश सैन आदि लगातार बिना अवकाश लिए टीकाकरण कार्य में अपनी सेवा कर रहे हैं। राजेश कुमार मीणा निवासी इनदावा कोविड टीकाकरण लाभार्थी ने सभी कार्मिकों द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की है तथा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालसोट में वैक्सीनेशन का …

Read More »

बागवानी से बढ़ाई किसान ने अपनी आय – लालसोट

बागवानी से बढ़ाई किसान ने अपनी आय लालसोट 18 जुुलाई। तहसील के छोटे से गांव अजबपुरा के जगरूक किसान महेश दाधीच ने घाटे का सोदा साबित हो रही पारंपरिक खेती से परे हट कर बागवानी के क्षेत्र में नवाचार किये हैं। निजि स्कूल संचालन के साथ साथ जो अभी गत वर्ष कोरोना काल से बंद है। कोरोना काल को मात दे कर लोक डाउन अवधि का सदुपयोग किया है। लगभग पांच हैक्टेयर जमीन में 1000 पौधे नीबूं, 700 पौधे थाईबेर, 300 पौधे आंवले, 300 पौधे सागवान, आम, कटहल, अमरूद, सीताफल, लहसवे, चीकू, पपिता, जामून, करुंजे, मौसमी आदि फलदार पौधे लगा …

Read More »

कोरोना वैक्सीन के लिए उत्साह – लालसोट

कोरोना वैक्सीन के लिए उत्साह लालसोट 18 जुुलाई। क्षेत्र के रामगढ़ पचवारा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन की 300 डोज आई थी। हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा सबको कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान लोगों में कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर उत्साह देखा गया और लोग बढ़-चढ़कर कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आए। सभी को कोरोना टीका लगवाना चाहिए जिससे संभावित कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सके।

Read More »

समझाईशन के बाद हटाया अतिक्रमण – लालसोट

समझाईशन के बाद हटाया अतिक्रमण लालसोट 16 जुलाई। रामगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत रालावास के टोरडा गांव में गोपाल महाराज मंदिर की भूमि पर किया जा रहा अतिक्रमण समझाईश के बाद हटा दिया गया। जानकारी के अनुसार गोपाल महाराज के मंदिर माफी खातेदारी भूमि है। भूमि की देखरेख पुजारी की पीढ़ियां करती आ रही थी। उस जमीन पर वही के कुछ स्थानीय निवासी लोगों ने अपना कब्जा जमा कर, पुजारी को जमीन से बेदखल कर दिया था। अतिक्रमणकारियो द्वारा 6 बिस्वा जमीन में बाउंड्री का पक्का निर्माण कार्य करवाना भी शुरू कर दिया था। मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण व …

Read More »

पानी के मीटर चोरी – लालसोट

पानी के मीटर चोरी लालसोट 16 जुलाई। वार्ड नंबर 35 में दिन दहाड़े पानी के नल के मीटर चोरी कर ले गये। जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी मनीष कुमार शर्मा ने बताया पिछले एक दो दिन से ऐसा हो रहा है। दिन में दो जने मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और चोरी की घटना को अंजाम दिया। लेकिन देखते ही मोटरसाईकिल से फरार हो गये जिसकी सूचना लालसोट पुलिस को दे दी है। वार्ड वासियों ने चोरों को पकड़ने की मांग की है।

Read More »

कार-ट्रेलर में टक्कर : सब इंस्पेक्टर समेत तीन जनों की मौत।

कार-ट्रेलर में टक्कर : सब इंस्पेक्टर समेत तीन जनों की मौत। दौसा एनएच 11 बी पर भैरुवास गांव के पास की घटना बोंली/ लालसोट उपखण्ड के भैंरुवास गांव के पास बुधवार रात्रि को एनएच 11 बी पर सड़क हादसे में तीन जनों की मौत हो गई। लालसोट थाना पुलिस ने बताया कि भैंरुवास गांव के पास एक कार लालसोट से गंगापुर सिटी की ओर जा रही थी। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रेलर भी हाइवे पर लगी लोहे की रेलिंग …

Read More »

अतिक्रमण का विरोध करने पर पुजारी को जान से मारने की धमकी – लालसोट

अतिक्रमण का विरोध करने पर पुजारी को जान से मारने की धमकी लालसोट 12 जुलाई। रामगढ़ पचवारा थाना अंतर्गत टोरडा कस्बे में नामजद दबंगों द्वारा मंदिर माफी भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण को रुकवाए जाने की मांग को लेकर कस्बे वासियों ने पचवारा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। मंदिर माफी जमीन पर गोपाल महाराज का पुजारी कई वर्षों से फसल पैदा कर अपना जीवन यापन कर रहा है। गांव के दबंगो द्वारा जमीन पर चार दिवारी कर अतिक्रमण किया जा रहा है। जब पुजारी ने अतिक्रमण को लेकर विरोध किया तो पुजारी को जान से मारने की धमकी दी। …

Read More »

कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन – लालसोट

कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन लालसोट 12 जुलाई। भारत विकास परिषद के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन किया। स्थानीय परिषद व स्वास्थ्य विभाग लालसोट द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन गीता देवी मेमोरियल आई हॉस्पिटल में किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ एसीजेएम प्रियंका पारीक द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए करोना वैक्सीनेशन करवाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर संरक्षक डॉ भरत शर्मा, जटाशंकर शर्मा, अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, सचिव एडवोकेट अशोक चैधरी, कमलेश बडाया, अध्यक्ष रीको किशन गुप्ता, अरविंद शर्मा, महेश जाल वाला, मेनपाल त्यागी व …

Read More »

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत – लालसोट

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत लालसोट 12 जुलाई। लालसोट के कोथून रोड होदायली मोड़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर लालसोट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि युवक की शिनाख्त नहीं हो पा रही है, युवक की उम्र करीब 25 साल है। मृतक युवक के दाहिने हाथ पर अंग्रेजी वर्णमाला का आर अक्षर गुदा हुआ है। प्रथम दृष्टया युवक मंद बुद्धि सा लग रहा है। लालसोट पुलिस ने सबको मोर्चरी में रखवाया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read More »

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन – बांदीकुई

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन! बांदीकुई : कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन! बांदीकुई विधायक जी आर खटाणा की अगुवाई में हुआ प्रदर्शन केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जताया विरोध बढते डीजल ,प्रट्रोल, रसोई गैस के दामों लेकर प्रदर्शन नगरपालिका अध्यक्ष इंदिरा बैरवा,लोकमान्य सिंह, रतन सिंह पटेल,डा.ओपी बैरवा,पार्षद राजेन्द्र चौधरी,रामेश्वर गुर्जर, रूपसिंह पीलवाल,विनेश वर्मा, नादान मीणा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »