समझाईशन के बाद हटाया अतिक्रमण – लालसोट

समझाईशन के बाद हटाया अतिक्रमण
लालसोट 16 जुलाई। रामगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत रालावास के टोरडा गांव में गोपाल महाराज मंदिर की भूमि पर किया जा रहा अतिक्रमण समझाईश के बाद हटा दिया गया।
जानकारी के अनुसार गोपाल महाराज के मंदिर माफी खातेदारी भूमि है। भूमि की देखरेख पुजारी की पीढ़ियां करती आ रही थी। उस जमीन पर वही के कुछ स्थानीय निवासी लोगों ने अपना कब्जा जमा कर, पुजारी को जमीन से बेदखल कर दिया था। अतिक्रमणकारियो द्वारा 6 बिस्वा जमीन में बाउंड्री का पक्का निर्माण कार्य करवाना भी शुरू कर दिया था। मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण व पक्का निर्माण होता देख, ग्राम वासियों ने इसका विरोध किया। ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि बद्री लाल मीणा, रामगढ़ पचवारा थाना अधिकारी सुभाष चंद शर्मा, ग्राम पंचायत रालावास सेक्रेटरी, पटवारी सहित समस्त टोरडा गांव वासियों द्वारा अतिक्रमणकारी से अतिक्रमण हटाने की समझाइश की जिसके बाद अतिक्रमण हटाया गया।
इस पर ग्राम वासियों ने सरपंच प्रतिनिधि बद्री लाल मीणा, पटवारी, सेक्रेटरी, रालावास वार्ड पंच प्रतिनिधि फैली राम मीणा, एवं गोपाल महाराज के पुजारी सहित अन्य लोगों का सर्वसम्मति से विवादित मामले का हल निकालने पर साफा बंधवा कर सम्मानित किया गया।