बागवानी से बढ़ाई किसान ने अपनी आय – लालसोट

बागवानी से बढ़ाई किसान ने अपनी आय
लालसोट 18 जुुलाई। तहसील के छोटे से गांव अजबपुरा के जगरूक किसान महेश दाधीच ने घाटे का सोदा साबित हो रही पारंपरिक खेती से परे हट कर बागवानी के क्षेत्र में नवाचार किये हैं।
निजि स्कूल संचालन के साथ साथ जो अभी गत वर्ष कोरोना काल से बंद है। कोरोना काल को मात दे कर लोक डाउन अवधि का सदुपयोग किया है। लगभग पांच हैक्टेयर जमीन में 1000 पौधे नीबूं, 700 पौधे थाईबेर, 300 पौधे आंवले, 300 पौधे सागवान, आम, कटहल, अमरूद, सीताफल, लहसवे, चीकू, पपिता, जामून, करुंजे, मौसमी आदि फलदार पौधे लगा कर जो कभी कुछ हजार की आय प्राप्त करते थे आज उसी जमीन मे नवाचार कर लाखो की आय ले रहे है। इन्होने लोगो के सामने अपने कठिन परिश्रम समय नियोजन व ध्येयनिष्ठा से चार साल मे ये साबित कर दिया कि परिश्रमि व्यक्ति के विकास की गति को कोरोना व लोकडाउन विषम परिस्थियां भी बाधित नहीं कर सकती।