प्रधानमंत्री ने बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि स्थानीय प्रशासन हर संभव सहायता उपलब्‍ध करा रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया :

“बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन हरसंभव मदद में जुटा है”

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने एक उच्च स्तरीय बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय इस्पात उद्यमों की विपणन रणनीतियों की समीक्षा की

बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन हरसंभव मदद में जुटा है: PM

यह भी पढ़ें :   इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव कल साइबर सिक्युरिटी ग्रैंड चैलेंज विजेताओं को सम्मानित करेंगे

***

एमजी/एएम/आईपीएस/एसएस/एसके