केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के स्थापना दिवस पर बल कर्मियों को शुभकामनाएँ दीं

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के स्थापना दिवस पर बल कर्मियों को शुभकामनाएँ दीं हैं। एक ट्वीट में गृह मंत्री ने कहा कि अपने शौर्य से सीआरपीएफ़ ने न सिर्फ देश की सुरक्षा को अक्षुण्ण रखने में अद्वितीय योगदान दिया है बल्कि वीरता का एक गौरवशाली इतिहास भी बनाया है, जिस पर हर भारतीय को गर्व है। स्थापना दिवस की CRPF के जवानों को शुभकामनाएँ देता हूँ और उनकी राष्ट्रसेवा व समर्पण को सलाम करता हूँ।

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने बजरंग पुनिया को टोक्यो ओलंपिक 2020 में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना 27 जुलाई 1939 को क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के रूप में हुई थी। आजादी के बाद 28 दिसम्‍बर, 1949 को संसद के एक अधिनियम द्वारा इस बल को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नाम दिया गया। तत्‍कालीन गृह मंत्री सरदार वल्‍लभ भाई पटेल ने नव स्‍वतंत्र राष्‍ट्र की बदलती जरूरतों के अनुसार इस बल के लिए एक बहुआयामी भूमिका की कल्‍पना की थी।

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री 17 अगस्त को टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेल में भाग लेने जा रहे भारतीय दल के साथ बातचीत करेंगे

*****

एनडब्ल्यू/आरके/एवाई/आरआर