अमरनाथ में बुधवार को बादल फटने की खबर झूठी निकली

अमरनाथ में बुधवार को बादल फटने की खबर झूठी निकली

 देश के तमाम नेशनल न्यूज़ चैनल से लेकर ट्विटर पर वेरिफाइड एकाउंट्स वाले पत्रकारों तक ने प्रशासन की गलत सूचना देने पर “आज अमरनाथ में फिर बादल फटा, 4000 लोगो को सुरक्षित निकाला” की फेक न्यूज़ बिना किसी तहकीकात करे प्रसारित व ट्वीट कर दी। हांलाकि “अमरनाथ गुफा के पास फिर बादल फटा” की गलत सूचना प्रसारित करने के संबंध में प्रशासन ने बयान जारी कर मांगी माफी है। जिसमें प्रशासन ने कहा है कि अमरनाथ गुफा के पास कथित बादल फटने की सूचना प्रसारित करने के लिए हम बिना शर्त माफी मांगते हैं। साथ ही प्रशासन ने दावा किया है कि पुराने वीडियो-क्लिप के जरिए किसी बेईमान व्यक्ति ने गुमराह किया, इस वजह से यह गलत सूचना प्रसारित हुई। अमरनाथ गुफा के पास कथित बादल फटने की घटना की सूचना देने के कुछ मिनट बाद, एक शीर्ष अधिकारी ने इसे सूचित करते हुए बिना शर्त माफी मांगते हुए कहा कि आज ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। अधिकारी ने कहा कि वास्तव में हमें किसी बेईमान व्यक्ति ने गुमराह किया था, जिसने हमें पवित्र गुफा में बादल फटने का एक पुराना वीडियो भेजा था। उन्होंने कहा कि मीडिया संस्थानों की तरफ से इस पर रिपोर्ट प्रकाशित किए जाने के तुरंत बाद हमें पता चला कि घटना किसी और दिन की है। अधिकारी ने कहा कि गलत सूचना से हुई किसी को भी हुई असुविधा के लिए खेद है।