केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने द्वितीय ब्रिक्स युवा शिविर के उद्घाटन समारोह में ब्रिक्स देशों के युवा प्रतिभागियों और आधिकारिक प्रतिनिधियों को संबोधित किया

 

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भारत सरकार की प्राथमिकता दुनिया भर के युवाओं के बीच चिरस्थायी जुड़ाव सुनिश्चित करना है। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए ‘पर्यावरण के लिए जीवन शैली (लाइफ)’ अभियान पर प्रकाश डाला और युवाओं से एकजुट होने एवं ‘पर्यावरण के लिए जीवन शैली (लाइफ)’ को एक ऐसे अभियान के रूप में आगे बढ़ाने का अनुरोध किया, जो पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली की दिशा में एक जन आंदोलन बन सकता है। उन्होंने संसाधनपूर्ण या रचनात्मक एकीकरण के माध्यम से अंतर-पीढ़ी और स्वदेशी ज्ञान की जड़ों को निरंतर बनाए रखने के महत्व पर भी विशेष जोर दिया।

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने मणिपुर के उद्योग संगठनों को राज्य की विकास गाथा को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया

केंद्रीय मंत्री ने अत्यधिक सार्थक द्वितीय ब्रिक्स अंतर्राष्ट्रीय युवा शिविर की मंगल कामना की।

 

***

एमजी/एएम/आरआरएस/वाईबी