राष्ट्रपति ने रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा :-

“रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।

रक्षा बंधन भाइयों के लिए बहनों के प्यार और स्नेह की अभिव्यक्ति है और उनके बीच अटूट बंधन को दोहराने का अवसर है। रक्षा बंधन का त्योहार सहज प्रेम और पारस्परिकता का प्रतीक है और यह लोगों को करीब भी लाता है।

यह भी पढ़ें :   खाद्य पदार्थों में मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा निरीक्षण कर सैंपल लेने के दिए निर्देश

मेरी कामना है भाई और बहन के आपसी विश्वास का यह पर्व हमारे समाज में महिलाओं के लिए सद्भाव और सम्मान को प्रोत्साहित करे”।

राष्ट्रपति का संदेश देखने के लिए यहां क्लिक करें।

********

 

एमजी/एएम/डीवी