प्रधानमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान के लिए लोगों के उत्साह की सराहना की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज हर घर तिरंगा अभियान में लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह भावना देश की एकता और अखंडता की प्रतीक है।

प्रधानमंत्री ने एक वीडियो भी साझा किया, जहां उन्होंने रक्षाबंधन के अवसर पर बच्चों के साथ बातचीत की थी और उन्हें तिरंगा दिया था।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:

“हर घर तिरंगा अभियान को लेकर देशवासियों में जिस प्रकार का जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है, वह राष्ट्र की एकता और अखंडता की अटूट भावना का प्रतीक है। यह भावना अमृतकाल में भारतवर्ष को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाली है। #HarGharTiranga”

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने हरियाणा के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई दी

हर भारतीय का तिरंगे से खास रिश्ता है। आज मैंने युवा मित्रों को तिरंगा दिया। उनके चेहरे की मुस्कान सब कुछ कह देती है!

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर देशवासियों में जिस प्रकार का जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है, वह राष्ट्र की एकता और अखंडता की अटूट भावना का प्रतीक है। यह भावना अमृतकाल में भारतवर्ष को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाली है। #HarGharTiranga https://t.co/57iMw5L6xd

यह भी पढ़ें :   पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) ने भारत का पहला यूरो ग्रीन बॉन्ड जारी किया

Every Indian has a special bond with the Tiranga. Gave the Tiranga to my young friends earlier today. The smile on their faces says it all! pic.twitter.com/I7cKCJYeg6

 

एमजी / एमजी/ एएम/जेके/वाईबी