रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री श्री रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने वीडियो लिंक के माध्यम से नंदगांव में एलटीटी-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के प्रावधान को झंडी दिखाकर लागू किया

भारत सरकार के रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री श्री रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने आज वीडियो लिंक के माध्यम से 15017 एलटीटी-गोरखपुर काशी को एक्सप्रेस के नंदगांव में ठहराव के प्रावधान को झंडी दिखाकर लागू किया।

 

मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार लाहोटी ने मुंबई स्थित मुख्यालय से वीडियो लिंक के माध्यम से गणमान्य व्यक्तियों, पत्रकारों और यात्रियों का स्वागत किया। भुसावल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुल्हारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह में मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी वीडियो लिंक के माध्यम से तथा भुसावल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी नंदगांव रेलवे स्टेशन पर उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :   श्री नितिन गडकरी ने केरल में कुथिरन सुरंग के एक छोर को खोलने का निर्देश दिया

निम्नलिखित तीन ट्रेनों को 14.8.2022 से प्रायोगिक तौर पर 6 महीने की अवधि के लिए नंदगांव और लासलगांव में ठहराव दिया गया है।

नंदगांव में

15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 11.29 बजे नंदगांव पहुंचेगी और 11.30 बजे प्रस्थान करेगी।

15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस 11.39 बजे नंदगांव पहुंचेगी और 11.40 बजे प्रस्थान करेगी।

22177 सीएसएमटी-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस 05.04 बजे नंदगांव पहुंचेगी और 05.05 बजे प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें :   शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए जिला निष्पादन ग्रेडिंग सूचकांक (पीजीआई-डी) पर पहली रिपोर्ट जारी की

22178 वाराणसी-सीएसएमटी महानगरी एक्सप्रेस 05.39 बजे नंदगांव पहुंचेगी और 05.40 बजे प्रस्थान करेगी।

लासलगांव में

11071 एलटीटी-बनारस कामयानी एक्सप्रेस 17.37 बजे लासलगांव पहुंचेगी और 17.38 बजे प्रस्थान करेगी।

11072 बनारस-एलटीटी कामयानी एक्सप्रेस 17.59 बजे लासलगांव पहुंचेगी और 18.00 बजे प्रस्थान करेगी।

नोट: उपरोक्त सभी ट्रेनों की यात्रा (जेसीओ पर) 14.8.2022 से शुरू हो रही है और यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

*****

एमजी/ एएम/ एसकेएस/वाईबी