श्री नारायण राणे ने सभी से स्वतंत्रता संग्राम में शामिल लोगों के बलिदानों को याद करने का आह्वान किया

सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय ने आज नई दिल्ली में तिरंगा यात्रा और हर घर तिरंगा अभियान मनाया। इस अभियान का नेतृत्व केन्द्रीय सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्री श्री नारायण राणे ने किया। इस यात्रा में सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय, विकास आयुक्त (एमएसएमई) कार्यालय, इसके क्षेत्रीय कार्यालयों, एनएसआईसी और केवीआईसी के अधिकारियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें :   मुख्यमंत्री ने की उर्वरक उपलब्धता की समीक्षा डीएपी आपूर्ति में सुधार के लिए राज्य सरकार निरन्तर प्रयासरत-मुख्यमंत्री

इस अवसर पर बोलते हुए, श्री राणे ने सभी से स्वतंत्रता संग्राम में शामिल लोगों के बलिदानों और उन लोगों को याद करने का आह्वान किया जिनके हम अपने वर्तमान के लिए ऋणी हैं। उन्होंने कहा कि इस देश के सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यमों का सफल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए हमें समेकित और समन्वित तरीके से काम करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें :   खान मंत्रालय ने एनएमडीसी को 5-स्टार रेटिंग से सम्मानित किया

***

एमजी/एएम/आर/एजे