राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आईसीजी कर्मियों को राष्ट्रपति तटरक्षक मेडल एवं तटरक्षक मेडल को मंजूरी दी

15 अगस्त, 2022 को रात्रि 12 बजे से पहले सोशल मीडिया पर प्रकाशित / प्रसारित नहीं किया जाना चाहिए

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, जो सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर भी हैं, ने स्वतंत्रता दिवस 2022 की पूर्व संध्या पर विशिष्ट वीरता, कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण और विशिष्ट / सराहनीय सेवा के लिए निम्नलिखित भारतीय तटरक्षक कर्मियों को राष्ट्रपति तटरक्षक मेडल (पीटीएम) और तटरक्षक मेडल (टीएम) को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें :   19 नवम्बर को उड़ान योजना की लांचिंग महिला एवं बाल विकास विभाग कि प्रमुख शासन सचिव ने जिलों में सेनेटरी नैपकिन के निःशुल्क वितरण हेतु आवश्यक तैयारियों के दिए निर्देश

राष्ट्रपति तटरक्षक मेडल (विशिष्ट सेवा)

आईजी श्री दिनेश राजपुत्रन, टीएम (0142-वी) (सेवानिवृत्त)

तटरक्षक मेडल (शौर्य)

कमांडेंट कुणाल चंद्रकांत नाइक (0637-वी)

तटरक्षक मेडल (मेधावी सेवा)

डीआईजी श्री प्रशांत कुमार शर्मा (0396-एक्स)

डीआईजी श्री पंकज वर्मा (0465-ई)

श्री प्रकाश, पीएसई (ईआर), 07246-टी

 

एमजी/एएम/एबी/एजे