बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से भेंट की

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री महामहिम शेख हसीना ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से आज (6 सितंबर, 2022) राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।

राष्ट्रपति भवन में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि हमारा साझा इतिहास, भाषा और संस्कृति हमें एक दूसरे से जोड़ती हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व में, भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों को काफी विस्तार मिला है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दोनों देशों ने मिलकर बांग्लादेश की आजादी के 50वें वर्ष और भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंधों की स्वर्ण जयंती मनाई है, वह वास्तव में विशिष्ट है। इन ऐतिहासिक समारोहों में भाग लेने के लिए भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, दोनों की बांग्लादेश यात्रा यह दर्शाती है कि भारत, बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को कितना महत्व देता है।

यह भी पढ़ें :   पर्यटन मंत्रालय ने भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के लिए 1300 करोड़ रुपये से अधिक की 16 परियोजनाओं को मंजूरी दी है: श्री जी. किशन रेड्डी

राष्ट्रपति को यह जानकर प्रसन्नता हुई कि बांग्लादेश ने अपने लोगों की सामाजिक-आर्थिक समृद्धि में बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत बांग्लादेश की विकास यात्रा में एक विश्वसनीय भागीदार बना रहेगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे संबंधों को हमेशा सहयोग और आपसी विश्वास की भावना से मार्गदर्शन मिलता रहा है। महामारी और वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय स्थिति की जरूरत है कि भारत और बांग्लादेश वैश्विक संकट से निपटने के लिए आर्थिक रूप से और अधिक जुड़े रहें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंध और परिपक्व तथा विकसित होंगे।

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : कांग्रेसी कार्यकर्ता की गुंडागर्दीः आफिस मे सरेआम बिजली विभाग के अभियंता की पिटाई

***********

 

एमजी/एएम/जेके/डीवी