एसईसीआई ने 11वां स्थापना दिवस मनाया

 

सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) का 11वां स्थापना दिवस समारोह आज आयोजित किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा तथा रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री श्री भगवंत खुबा विशिष्ट अतिथि थे।

यह भी पढ़ें :   नीति आयोग एसडीजी इंडिया इंडेक्‍स एंड डैशबोर्ड पर भारत का समग्र स्‍कोर बेहतर होकर वर्ष 2020-21 में 66 हो गया; फ्रंट रनर राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों की संख्‍या भी बढ़कर 22 हो गई : आर्थिक समीक्षा

इस अवसर पर बोलते हुए, श्री आर के सिंह ने कम समय में भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के विस्तार में एसईसीआई द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की। श्री भगवंत खुबा ने राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में एसईसीआई द्वारा किए गए अग्रणी कार्यों की सराहना की।

इस 11वें स्थापना दिवस समारोह के हिस्से के रूप में, 1100 पौधे लगाने, रक्तदान शिविर, जिसमें 88 यूनिट रक्त दान किए गए, 2100 भोजन पैकेटों का वितरण, लगभग 2200 स्कूली बच्चों के लिए अतिथि व्याख्यान, टेनिस, शतरंज, कैरम, फ़ॉस्बॉल और टीम-निर्माण की विभिन्न गतिविधियों वाले इनडोर खेल टूर्नामेंट सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें :   Business News : SEBI का नया प्रस्ताव, अब महंगे प्राइस पर IPO नहीं लॉन्च कर पाएंगी घाटे वाली कंपनियां!

***

एमजी/एएम/आर/डीवी