प्रधानमंत्री ने डॉ. तेमसुला आओ के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने अदभुत नागा संस्‍कृति को अपनी साहित्यिक कृतियों के माध्‍यम से लोकप्रिय बनाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाली डॉ. तेमसुला आओ के निधन पर गहरा दुःख व्‍यक्‍त किया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“डॉ. तेमसुला आओ के निधन से दुखी हूं। उन्होंने अपनी साहित्यिक कृतियों के माध्यम से अदभुत नागा संस्कृति को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में उनके प्रयास उल्लेखनीय थे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”   

यह भी पढ़ें :   पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन

Saddened by the passing away of Dr. Temsüla Ao, who played a pivotal role in popularising the wonderful Naga culture through her literary works. Her efforts in the fields of education and culture were noteworthy. Condolences to her family and friends. May her soul rest in peace.

 

*****

एमजी/एएम/आर