पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव ने विशेष अभियान 2.0 के तहत विभाग में किए गए कार्यों का निरीक्षण किया

 

जीर्णोद्धार के बाद अनुकूलित फर्नीचर उपलब्ध कराकर काफी जगह खाली कर दी जाती है। निरीक्षण के दौरान  सचिव (डीडीडब्ल्यूएस) ने उन कर्मचारियों के साथ बातचीत की जो इस जगह का उपयोग कर रहे हैं और उन्हें इस नई व्यवस्था से बहुत खुश पाया गया। कर्मचारियों को यह जगह साफ-सुथरी रखने की सलाह दी गई।

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 157.20 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

इस अभियान के तहत कार्यालय से जुड़े आम उपयोग वाले क्षेत्र (कॉमन एरिया) पर विशेष ध्यान दिया गया। सचिव ने पाया कि अनेक फोटो, फ्लावर पॉट्स और बेहतरीन लाइटिंग सिस्टम लगाकर कॉमन एरिया का बहुत अच्छा उपयोग किया जा रहा है।

***

एमजी/एएम/आरआरएस/एसएस