एमसीए ने 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2022 तक सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता और लंबित मामलों के निपटान के लिए विशेष अभियान 2.0 का आयोजन किया

कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (एमसीए), भारत सरकार, 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2022 तक सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता और लंबित मामलों के निपटान के लिए विशेष अभियान 2.0 का सक्रिय रूप से संचालन कर रहा है।

प्रारंभिक चरण के दौरान चिन्हित सभी लंबित मामलों को कम करने के लिए ठोस प्रयास किए गए। वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों द्वारा विभिन्न मापदंडों में हुई प्रगति की लगातार निगरानी की गई है।

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 191.79 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

31 अक्टूबर 2022 तक, सभी 23 चिन्हित अभियान स्थलों की साफ-सफाई कर दी गयी है। इसके अलावा, लगभग 22 लाख रुपये की स्क्रैप सामग्री का निस्तारण किया जा चुका है। कुल 1,15,545 (एक लाख पंद्रह हजार पांच सौ पैंतालीस) कागजी दस्तावेजों वाली फाइलों की समीक्षा की गई, जिनमें से 90,957 (निन्यानबे हजार नौ सौ सत्तावन) फाइलों को हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें :   खुशहाल जिंदगी बिताने के लिए हर व्‍यक्ति को सहारे की जरूरत होती है: इफ्फी 53 फिल्म 'टॉनिक'

पीएमओ और एमपी संदर्भों के सभी लंबित मामलों का निपटान कर दिया गया है और इस अवधि के दौरान एमसीए द्वारा जन शिकायतों को काफी हद तक कम किया गया है।

***

एमजी/एएम/जेके/एसएस