कैबिनेट ने “भारत में सैटेलाइट टेलीविजन चैनलों के अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग के लिए दिशानिर्देश, 2022” को स्वीकृति दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने “भारत में टेलीविजन चैनलों के अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग के लिए दिशानिर्देश,2022” को मंजूरी दे दी है। समेकित दिशानिर्देश भारत में पंजीकृत कंपनियों/एलएलपी को टीवी चैनलों के अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग, टेलीपोर्ट्स/टेलीपोर्ट हब की स्थापना, डिजिटल सैटेलाइट न्यूज गैदरिंग (डीएसएनजी)/सैटेलाइट न्यूज गैदरिंग (एसएनजी)/इलेक्ट्रॉनिक न्यूज गैदरिंग (ईएनजी) सिस्टम,  भारतीय समाचार एजेंसियों द्वारा अपलिंकिंग और लाइव कार्यक्रम की अस्थायी अपलिंकिंग के उपयोग के लिए अनुमति जारी करने में आसानी प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़ें :   जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्री बिश्वेश्वर टुडू ने ओडिशा में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) के निर्माण की स्थिति की समीक्षा की

 

 

संशोधित दिशा-निर्देशों से होने वाले मुख्य लाभ इस प्रकार हैं: –

 

 

 

 

 

 

 

 

 

विस्तृत दिशा-निर्देशों के लिए यहां क्लिक करें

***

 

एमजी/एएम/एसएस/एचबी