भारत में व्‍यापक टीकाकरण अभियान की सफलता ने इस देश को एक सुरक्षित पर्यटन स्थल बना दिया है, लंदन में वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट 2022 में इस बात पर प्रकाश डाला गया

 

मुख्य बातें

लंदन में वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट (डब्ल्यूटीएम) 2022 में भारत वैश्विक पर्यटन उद्योग के हितधारकों जैसे कि टूर ऑपरेटरों, ट्रैवल एजेंटों और मीडिया को भारत की विभिन्न पर्यटन पेशकशों को दर्शा रहा है। वर्तमान में जारी डब्ल्यूटीएम में सतत पर्यटन को बढ़ावा देने, पर्यटन क्षेत्र के डिजिटलीकरण, पर्यटन एमएसएमई और कौशल के विकास पर भारत के फोकस पर भी मीडिया के प्‍लेटफॉर्म के माध्यम से प्रकाश डाला जा रहा है।  डब्ल्यूटीएम में कोविड-19  के बाद भारत का प्रचार-प्रसार एक सुरक्षित पर्यटन स्थल के रूप में भी किया जा रहा है। जी-20 की अध्यक्षता भारत के पर्यटन क्षेत्र को भारत की पर्यटन क्षमता पर प्रकाश डालने का एक अभूतपूर्व अवसर प्रदान करेगी।

उपर्युक्त सभी बिंदुओं पर श्री राकेश कुमार वर्मा, अपर सचिव, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विशेष जोर दिया गया, जिन्होंने मंगलवार को मीडिया सेंटर, एक्सेल, लंदन में डब्ल्यूटीएम 2022 के दौरान आयोजित प्रेस मीट में मीडिया को संबोधित किया।

.

अपर सचिव ने सबसे पहले प्रेस मीट आयोजित करने और सभी देशों के साथ सफलतापूर्वक समन्वय करके इस बैठक का मार्ग प्रशस्‍त करने के लिए डब्ल्यूटीएम को बधाई दी। उन्होंने पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने मीडिया को बताया कि भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय 7 से 9 नवंबर तक लंदन में वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट (डब्ल्यूटीएम) 2022 में भाग ले रहा है और भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारत सरकार के सचिव श्री अरविंद सिंह कर रहे हैं और जिसमें पर्यटन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीगण और भारतीय यात्रा एवं पर्यटन हितधारकों के प्रतिनिधि शामिल हैं। डब्ल्यूटीएम 2022 की यात्रा के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल वैश्विक पर्यटन उद्योग के हितधारकों जैसे कि टूर ऑपरेटरों, ट्रैवल एजेंटों और मीडिया को भारत की विभिन्न पर्यटन पेशकशों को दर्शा रहा है। उन्होंने मीडिया को इस बात से भी अवगत कराया कि किस तरह से भारत सतत पर्यटन को बढ़ावा देने, पर्यटन क्षेत्र के डिजिटलीकरण, पर्यटन एमएसएमई और कौशल के विकास पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है।

यह भी पढ़ें :   टॉप्स ने बैडमिंटन युगल कोच के रूप में माथियास बो को फिर से नियुक्त करने के लिए वित्तीय सहायता को मंजूरी दी; एशियाई चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए शटलरों को भी सहायता प्रदान की गई

 

अपर सचिव ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण पर्यटन क्षेत्र अत्यधिक प्रभावित हुआ था। हालांकि, पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है जो अत्‍यंत मजबूत है और जिसने विभिन्न प्रतिकूल परिस्थितियों एवं संकटों से उबर कर शानदार वापसी की है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत में पर्यटन बड़ी तेजी से शानदार वापसी कर रहा है जिसमें घरेलू पर्यटन का महत्वपूर्ण योगदान है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में भारत ने अपने देशवासियों का टीकाकरण करने में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि लगभग 2.19 अरब खुराकें दी गई हैं जो यह दर्शाती हैं कि एक पर्यटन स्थल के रूप में भारत वर्तमान महामारी से उत्पन्न खतरे से निपटने में कहीं अधिक सुरक्षित और ज्‍यादा सुदृढ़ है।

श्री राकेश वर्मा ने विस्तार से बताया कि हम इस अवसर का उपयोग मीडिया को यह बताने के लिए भी करना चाहेंगे कि भारत जी20 की अध्यक्षता संभालने के लिए भी कमर कस रहा है, जो 01 दिसंबर, 2022 से शुरू होने वाली है। भारत की अध्यक्षता के दौरान देश के 55 शहरों में 200 से भी अधिक बैठकों की मेजबानी किए जाने की उम्मीद है। जी20 की अध्यक्षता भारत के पर्यटन क्षेत्र को भारत की पर्यटन पेशकश पर प्रकाश डालने और वैश्विक स्तर पर भारत की पर्यटन सफलता की गाथाओं को साझा करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें :   डीपीआईआईटी के सचिव श्री अनुराग जैन ने व्हाइट गुड्स के लिए पीएलआई पर आयोजित डीपीआईआईटी-फिक्की निवेशक गोल मेज सम्मेलन में कहा कि उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) व्हाइट गुड्स इंडस्ट्री के लिए चरणबद्ध विनिर्माण योजना (पीएमपी) पर विचार कर सकता है

.  

With India assuming the G 20 Presidency from 1st December, Visit India 2023 was also launched at the Press Conference, to invite more tourists to the country. pic.twitter.com/T2GCA1tE0D

पर्यटन मंत्रालय का लक्ष्य विशेष रूप से कोविड महामारी के बाद पर्यटन क्षेत्र को विकसित करके उसे नई ऊंचाइयों पर ले जाना और वर्ष 2030 के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की ओर तेजी से अग्रसर होना है।

Shri Rakesh Verma, Additional Secretary, Ministry of Tourism, while addressing the press, at the #WTMLondon, stated that India has achieved phenomenal growth in enhancing infrastructure. Along with the massive vaccination drive. pic.twitter.com/6hGt6he2fl

श्री अरविंद सिंह, सचिव, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने यूएनडब्ल्यूटीओ और डब्ल्यूटीटीसी – रीथिंकिंग टूरिज्म के सहयोग से वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में आयोजित मंत्रियों के शिखर सम्मेलन में भाग लिया। बाद में पर्यटन मंत्रालय के सचिव श्री अरविंद सिंह का साक्षात्कार सीएनबीसी, सीएनएन, बीबीसी और यूरो न्यूज द्वारा लिया गया।

पर्यटन सचिव ने शाम को डब्ल्यूटीटीसी के वार्षिक स्वागत समारोह में भाग लिया।

.

 संबंधित समाचार :

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1873930

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1874453

 

***

एमजी/एएम/आरआरएस/वाईबी