माननीय उपराष्ट्रपति ने आज खेतड़ी से विवेकानंद संदेश यात्रा राजस्थान का शुभारंभ किया

माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी ने आज राजस्थान के खेतड़ी (झुंझनू) में विवेकानंद संदेश यात्रा राजस्थान का शुभारंभ किया। 7 जनवरी 2023 तक चलने वाली यह यात्रा स्वामी विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, राजस्थान प्रांत तथा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से आयोजित की जा रही है। इन पचास दिनों में यह यात्रा, राजस्थान के सभी 33 जिलों में जायेगी तथा स्वामी विवेकानंद के विचारों का व्यापक प्रचार प्रसार करेगी।

Hon’ble Vice President, Shri Jagdeep Dhankhar today flagged off ‘Vivekananda Sandesh Yatra Rajasthan’ from Ramakrishna Mission, Khetri today. The fifty-day Yatra will cover all 33 districts of Rajasthan to spread the message & teachings of Swami Vivekananda. @vkendra pic.twitter.com/y30wb67Iyt

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए माननीय उपराष्ट्रपति जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत की युवा सामर्थ्य और प्रतिभा के स्वर्णिम प्रतिनिधि हैं और युवा ही समाज को नई दिशा देने की क्षमता रखते हैं। स्वामी जी के संदेश को समाज के लिए सदैव प्रासंगिक बताते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में इस यात्रा का खास महत्व है।

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : नेट थिएट पर रंग -ए- गजल, बदली तेरी नजर तो नजारे बदल गए

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जी खेतड़ी स्थित रामकृष्ण मिशन में गये और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात उन्होंने विवेकानंद गैलरी का भ्रमण किया और स्वामी जी की प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना भी की। आश्रम की विजिटर बुक में उन्होंने लिखा –

“My visit to this place is a pilgrimage. Swami Ji’s message is eternal and foundational for the emergence of Bharat. His vision is taking shape. His dream is being realised. Bharat is on the rise as never before and this rise is unstoppable. Swami Ji’s thoughts continue to inspire and motivate across national frontiers.”

Blessed to have visited and prayed at the Ramakrishna Mission, Khetri today.Swami Ji’s message is eternal and foundational for emergence of Bharat. His vision is taking shape. His dream is being realised. Bharat is on the rise as never before & this rise is unstoppable. @vkendra pic.twitter.com/HYsZVoYqcH

11 सितंबर, 1893 को शिकागो धर्म संसद में दिये गये स्वामी विवेकानंद के ओजपूर्ण भाषण को याद करते हुए उपराष्ट्रपति जी ने कहा कि स्वामी जी ने विश्व को भारत के वेदान्तिक अध्यात्म से परिचित कराया।

यह भी पढ़ें :   भारतीय नौसेना की प्लेसमेंट एजेंसी और ऑप्टम ग्लोबल सॉल्यूशंस ने नौसेना के सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए पुनर्वास अवसर खोजने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि आज भारत स्वामी विवेकानंद के सपनों को साकार कर रहा है और निरंतर प्रगति के मार्ग पर बढ़ रहा है।

विवेकानंद संदेश यात्रा की सफलता हेतु शुभकामनाएं देते हुए श्री धनखड़ ने देशवासियों को स्वामी जी के उस आह्वान को याद करने को कहा जिसमें उन्होंने कहा था-

“उठो, जागो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य सिद्ध न हो जाय।”

इस अवसर पर श्री भंवर सिंह भाटी, मंत्री, राजस्थान सरकार, श्री ए. बालकृष्णन, अध्यक्ष विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, स्वामी आत्मनिष्ठानंद जी महाराज, सचिव रामकृष्ण मिशन, खेतड़ी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस समारोह के पश्चात माननीय उपराष्ट्रपति जी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स के पदाधिकारियों से मिले और उनसे विचार-विमर्श किया। इस दौरान खान मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव, श्री विवेक भारद्वाज भी उपस्थित रहे।

******

MS/RK/DP