‘काशी तमिल संगमम’ में नित बढ़ रही है जन भागीदारी, आगंतुकों को खूब भा रही है स्थानीय संस्कृति

 

 

 

तमिलनाडु से बड़ी संख्या में आ रहे पर्यटक वाराणसी रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे दोनों पर ही देखे जा रहे हैं। तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों से आ रहे मेहमानों के लिए शहर के अधिकतर  होटलों और धर्मशालाओं को बुक कर लिया गया है।

तमिलनाडु के रामेश्वरम शहर के छात्र जब पहली बार पवित्र शहर वाराणसी आए, तो संवाद के दौरान वे ‘काशी तमिल संगमम’ स्थल पर उत्साह से भरे हुए देखे गए। उन्होंने ‘काशी तमिल संगमम’ के रूप में संस्कृति और विरासत परिवेश को एकजुट करने में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल की सराहना की।

यह भी पढ़ें :   राजस्थान की कला- संस्कृति को दुनिया तक पहुंचाने में प्रवासी राजस्थानियों का अमूल्य योगदान - आयुक्त, राजस्थान फाउंडेशन

 

 

 

महीने भर चलने वाले ‘काशी तमिल संगमम’ उत्सव का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 19 नवंबर, 2022 को किया था। अपने उद्घाटन भाषण में प्रधानमंत्री ने काशी और तमिलनाडु के बीच सदियों पुराने जुड़ाव का उल्लेख किया था और यह भी कहा था कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का विजन अब वास्तविक रूप में आकार ले रहा है।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एम्फीथिएटर ग्राउंड में इस कार्यक्रम स्थल पर हर दिन नृत्य, नाटक, संगीत और गीत, इत्‍यादि के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय काशी निवासियों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय थी जिन्हें तमिलनाडु के विभिन्न व्यंजनों का आनंद लेते हुए देखा गया।

यह भी पढ़ें :   पर्यटन की दृष्टि से सांभर झील का अधिकाधिक प्रचार का किया आह्वान सांभर झील के गुढा झपोक डेम पर भी रुके राज्यपाल श्री मिश्र ने ’सांभर लेक’ का किया भ्रमण

 

  

***

एमजी/एएम/आरआरएस/डीके –  

[yt-video-rand]

अपना सहयोग अवश्य दें।

हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है, अपना छोटा सा सहयोग देकर हमें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करें।

क्लिक करें