प्रधानमंत्री ने हाल ही में लॉन्च किए गए ईओएस-06 उपग्रह से प्राप्त लुभावनी तस्वीरें साझा कीं

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में लॉन्च किए गए ईओएस-06 उपग्रह से प्राप्त तस्वीरें साझा कीं हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की दुनिया में हो रही यह प्रगति चक्रवातों की बेहतर भविष्यवाणी करने और तटीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में भी मदद करेगी।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

यह भी पढ़ें :   भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने मैगमा एचडीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयरों का अधिग्रहण करने के लिये सनोटी प्रॉपर्टीज एलएलपी को अनुमति प्रदान की

“क्या आपने हाल ही में लॉन्च किए गए ईओएस-06 उपग्रह से प्राप्त लुभावनी तस्वीरें देखी हैं? गुजरात की कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा कर रहा हूं। अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की दुनिया में हो रही यह प्रगति हमें चक्रवातों की बेहतर भविष्यवाणी करने और हमारी तटीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में भी मदद करेगी।”

यह भी पढ़ें :   शराब की दुकानों के लिये गाइड लाइन जारी

Have you come across breathtaking images from the recently launched EOS-06 satellite? Sharing some beautiful images of Gujarat. These advances in the world of space technology will help us to better predict cyclones and promote our coastal economy too. @isro pic.twitter.com/JD6eu7JzOK

*****

एमजी / एएम / जेके/वाईबी